सुशांत की बहन ने भाई को दुआओं में याद रखने वालों से कहा-शुक्रिया

Sushants sister told those who remember her brother in prayers - Thank you
सुशांत की बहन ने भाई को दुआओं में याद रखने वालों से कहा-शुक्रिया
सुशांत की बहन ने भाई को दुआओं में याद रखने वालों से कहा-शुक्रिया
हाईलाइट
  • सुशांत की बहन ने भाई को दुआओं में याद रखने वालों से कहा-शुक्रिया

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है कि जिन्होंने दिवाली के त्यौहार को मनाने के दौरान अपनी दुआओं में उनके दिवंगत भाई को जिंदा रखा है।

श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि त्यौहार के मौके पर फैंस ने किस तरह से सुशांत को श्रद्धांजलि दी है।

वीडियो के साथ श्वेता ने लिखा है, ये दिवाली सुशांत वाली..बिल्कुल ऐसा ही था। मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने भाई को अपनी दुआओं और दिलों में रखकर दिवाली को मनाया। हैशटैगदिवाली4एसएसआर। हैशटैगयेदिवालीसुशांतवाली आप लोग हमारा परिवार हैं। रास्ते में अपने हर कदम पर हमने आपके प्यार और समर्थन को महसूस किया है। धन्यवाद।

इस लगभग दो मिनट लंबे वीडियो में लोगों को सुशांत को समर्पित करते हुए रंगोली बनाते, उनकी तस्वीर के आगे मोमबत्ती जलाते देखा गया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   17 Nov 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story