कौन है जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का डांस आइडल? एक्टर ने किया खुलासा

Tiger Shroff praises his idol Hrithik Roshans dance
कौन है जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का डांस आइडल? एक्टर ने किया खुलासा
Tiger Shroff कौन है जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का डांस आइडल? एक्टर ने किया खुलासा
हाईलाइट
  • टाइगर श्रॉफ ने अपने आइडल ऋतिक रोशन के डांस की प्रशंसा की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जब एक फैन ने एक्शन हीरो टाइगर से सवाल किया कि ऋतिक और उनमें से कौन बेहतर डांसर है, टाइगर श्रॉफ ने जवाब में अपने फेवरिट, अपने आदर्श ऋतिक रोशन की तारीफ की।

टाइगर ने सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब सेशन से अपने फैंस का मनोरंजन किया। एक यूजर ने उनसे पूछा, बेहतर डांसर कौन है, आप या ऋतिक रोशन सर?

उन्होंने जवाब दिया, ऋतिक रोशन को फ्लोर पर ले जाना ज्यादा बेहतर है। टाइगर ने अपनी फिल्म वॉर के गाने जय जय शिव शंकर का एक बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया है। टाइगर ने बाद में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर बिस्तर पर फ्लिप मारते हुए खुद का एक वीडियो साझा किया।

कैप्शन में उन्होंने लिखा, क्वारंटीन डायरी। दिन 4 और अभी तक मैं पागल नहीं हुआ हूं। वीडियो को वर्तमान में 19 लाख बार देखा जा चुका है। वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर के पास फिल्मों की एक बड़ी लिस्ट है। वह अहमद खान निर्देशित हीरोपंती 2, गणपत और बागी 4 में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 10 सितंबर से हीरोपंती 2 के लिए विदेश में शूटिंग पूरी करेंगे।

(आईएएनएस)

Created On :   7 Sept 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story