फिल्म कलेक्शन: संडे को बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार की फिल्म 'मालिक' का रहा दबदबा, जानें फिल्म ने किया कितना कलेक्शन

- संडे को राजकुमार की फिल्म 'मालिक' का रहा दबदबा
- जानें फिल्म ने किया कितना कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़े स्टार्स की फिल्में लगी हुई है। इसी में से एक राजकुमार राव की फिल्म मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिनों का समय बीत चुका है। फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव का एक्शन अवतार दर्शकों को पसंद आ रहा है। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन कम रहा हालांकि, दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं वीकेंड पर फिल्म ने अच्छे खासे नोट बटोर लिए हैं।
फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, अंशुमान पुष्कर, सौरभ शुक्ला, प्रोसेनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मालिक' ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये रहा। वहीं, खबर के मुताबिक रविवार को तीसरे दिन इस फिल्म ने 4.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का तीन दिनों का टोटल कलेक्शन 13.3 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म 'मालिक' को 50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बनाया गया है। उस हिसाब से ओपनिंग डे का कलेक्शन औसत से भी कम रहा। मगर, वीकएंड में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन जुटा लिया है।
हॉलीवुड की इस फिल्म से क्लैश पड़ रहा भारी
फिल्म 'मालिक' के साथ ही शुक्रवार को विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' भी रिलीज हुई। हालांकि, 'मालिक' ने इस फिल्म को तो धूल चटा दी, लेकिन फिल्म को हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' से क्लैश भारी पड़ा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सुपरमैन' जमकर कमाई कर रही है।
Created On :   14 July 2025 11:07 AM IST