Babil Khan viral Video: नेपोटिज्म तो कभी इमोशनल पोस्ट के लिए, जानिए कब-कब ट्रोल्स के निशाने पर आए एक्टर बाबिल खान

- नेपोटिज्म तो कभी इमोशनल पोस्ट के लिए
- जानिए कब-कब ट्रोल्स के निशाने पर आए एक्टर बाबिल खान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान एक वीडियो पोस्ट करने के बाद चर्चा में आ गए हैं। दरअसल बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो बॉलीवुड पर कई आरोप लगाते नजर आए। इस वीडियो पर एक्टर ने कई बड़े स्टार्स के भी नाम लिए। बाद में एक्टर ने ये वीडियो डिलीट कर दिया और अपनी इंस्टा आईडी भी डिलीट कर दी। अब इसके स्क्रिन शॉर्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब बाबिल खान सुर्खियों में आए हों। वह अक्सर विवादों और ट्रोलिंग की चपेट में आ जाते हैं।
इवेंट में ‘अच्छे व्यवहार’ पर ट्रोलिंग
2024 में बाबिल एक इवेंट में एक अनजान महिला के साथ बेहद विनम्र व्यवहार करते दिखे। उन्होंने कैमरे के सामने आने वाली महिला से माफी मांगी और खुद का इंट्रो दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘फेक’ और ‘ओवरएक्टिंग करने वाला’ बताया था। यूजर्स का कहना था कि बाबिल जानबूझकर ‘सॉफ्ट बॉय’ इमेज बनाते हैं।
जब नेपोटिज्म पर बहस में उलझे बाबिल
2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई थी। एक यूजर ने स्टार किड्स को अनफॉलो करने और नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही थी। इस पर बाबिल ने जवाब दिया, “मैं उम्मीद करता हूं कि अपनी मेहनत और परफॉर्मेंस से आपका दिल जीत लूं, ताकि आपको लगे कि मेरे सफर में कुछ गलत नहीं है।” इस जवाब को कुछ यूजर्स ने उनकी विनम्रता की मिसाल बताया था, लेकिन कुछ ने इसे स्टार किड होने का फायदा उठाने की कोशिश करार दिया था।
इरफान की पुण्यतिथि पर इमोशनल पोस्ट
बाबिल अक्सर अपने पिता इरफान खान को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट्स शेयर करते हैं। 2025 में इरफान की पांचवीं पुण्यतिथि पर बाबिल ने एक कविता शेयर की, जिसमें एक पंक्ति थी, “जल्द ही मैं वहां आऊंगा, आपके साथ, आपके बिना नहीं...।” इस पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया, लेकिन कुछ यूजर्स ने इसे ‘अटेंशन सीकिंग’ करार दिया था।
Created On :   4 May 2025 4:11 PM IST