फिल्म कलेक्शन: फिल्म 'धुरंधर' और 'अवतार' ने वीकएंड पर दिखाया अपना जलवा, जानें कैसा रहा कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा' का हाल

फिल्म धुरंधर और अवतार ने वीकएंड पर दिखाया अपना जलवा, जानें कैसा रहा कार्तिक आर्यन की तू मेरी मैं तेरा का हाल
इस समय सिनेमाघरों में कई सारी फिल्म लगी हुईं हैं। रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है और लग रहा जैसे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का तूफान सा आ गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय सिनेमाघरों में कई सारी फिल्म लगी हुईं हैं। रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है और लग रहा जैसे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का तूफान सा आ गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं 'अवतार: फायर एंड ऐश' भी अच्छी कमाई कर रही है। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की कमाई बीते दिन के मुकाबले ज्यादा रही, वहीं 'एनाकोंडा' की कमाई घटी है।

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अदाकारी वाली रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' शनिवार को वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी। शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये की कमाई। पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म का कुल कलेक्शन 18.25 करोड़ रुपये हो गया है।

'अवतार: फायर एंड ऐश'

हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने शनिवार को वीकएंड का फायदा उठाया। नौवें दिन इसने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन 19 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 126.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

'धुरंधर'

'धुरंधर' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। 23वें दिन इस फिल्म ने 20.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म ने 668 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अगर इसी तरह फिल्म की कमाई जारी रही तो जल्द ही यह 700 करोड़ रुपये कमा लेगी।

Created On :   28 Dec 2025 10:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story