फिल्म कलेक्शन: फिल्म 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' पर भारी पड़ी फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग', जानें फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म बागी 4 और द बंगाल फाइल्स पर भारी पड़ी फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग, जानें फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
  • फिल्म 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' का हाल बेहाल
  • भारी पड़ी फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग'
  • जानें फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 5 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं। जिसमें टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स इसके अलावा हॉलीवुड की फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने भी दस्तक दी है। वहीं 29 अगस्त को रिलीज हुई सिद्धार्थ-जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' पहले से ही सिनेमाघरों में चल रही थी। ऐसे में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' के पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया था। लेकिन दूसरे दिन 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' का कलेक्शन कम हुआ है वहीं हॉलीवुड की फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने इन दोनों फिल्मों के पीछे छोड़ दिया है।

बागी 4 कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और 'बागी 4' इसका नया उदाहरण है। इस बार उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे कलाकार शामिल हैं। पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ की मजबूत ओपनिंग ली थी, लेकिन दूसरे दिन कमाई घटकर 9 करोड़ पर आ गई। दो दिनों का कुल आंकड़ा 21 करोड़ रहा। हालांकि, पहले दिन ही यह फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स से पीछे छूट गई।

द बंगाल फाइल्स कलेक्शन

विवेक अग्निहोत्री की फिल्में हमेशा चर्चा का केंद्र बनती हैं। 'द बंगाल फाइल्स' भी विवादों के बीच रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी उतनी नहीं दिखी। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे दिन कमाई 2.25 करोड़ तक बढ़ी। कुल मिलाकर दो दिनों का बिजनेस 4 करोड़ रहा।

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स

हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फ्रैंचाइजी 'द कॉन्ज्यूरिंग' का चौथा पार्ट भारतीय दर्शकों पर जोरदार असर छोड़ रहा है। एड और लॉरेन वॉरेन की आखिरी केस पर आधारित इस फिल्म ने पहले दिन 17.5 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन भी बराबर 17.5 करोड़ का बिजनेस किया। दो दिन का कुल आंकड़ा 35 करोड़ पहुंच गया है, जो इसे इस हफ्ते की सबसे बड़ी ओपनर बना देता है।

Created On :   7 Sept 2025 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story