अपकमिंग फिल्म: अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म AA22xA6 पर सामने आया अपडेट, 100 दिनों तक शूटिंग करेंगी दीपिका पादुकोण

- फिल्म AA22xA6 पर सामने आया अपडेट
- 100 दिनों तक शूटिंग करेंगी दीपिका पादुकोण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जल्द ही दीपिका अल्लू अर्जुन और एटली कुमार की फिल्म नजर आने वाली है। अभी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है ऐसे में फिल्म को अभी 'AA22xA6' कहा जा रहा है। फिल्म से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है इसके बाद से फैंस फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं और अल्लू अर्जुन और दीपिका को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ‘AA22xA6’ एक पैरेलल यूनिवर्स पर आधारित कहानी होगी, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक बिल्कुल नया एक्सप्रियंस हो सकती है। इसी बीच फिल्म को लेकर अपडेट सामने आया है।
नवंबर से दीपिका करेंगी शूटिंग
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण इस प्रोजेक्ट की शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू करेंगी। खास बात यह है कि वो लगभग 100 दिनों तक लगातार शूटिंग करेंगी। दीपिका इस फिल्म में एक योद्धा का किरदार निभाने वाली हैं, जिसके लिए उनका लुक और हथियार अलग तरह से डिजाइन किए गए हैं। खबरों के मुताबिक, दर्शक ऐसे अवतार में दीपिका दिखेंगी जो पहले कभी पर्दे पर नहीं देखा गया। इस किरदार में भरपूर एक्शन, इमोशनल और ड्रामेटिक सीन शामिल होंगे। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अल्लू अर्जुन इसमें तीन अलग-अलग किरदार निभाने जा रहे हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन के अलावा इसमें रश्मिका मंदाना, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली हैं। वहीं दीपिका पादुकोण फिलहाल इंडस्ट्री की सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक हैं। वो अक्टूबर 2025 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने 'द इंटरन' के हिंदी रीमेक से अलग होकर सुर्खियां बटोरी थीं।
Created On :   20 Aug 2025 3:11 PM IST