कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: कान्स के रेड कार्पेट पर ब्रा बैग लेकर पहुंची उर्वशी रौतेला, तस्वीरें हो रही वायरल फैंस बोले- 'कुछ भी कहो लड़की है तो ब्यूटीफुल'

- कान्स के रेड कार्पेट पर ब्रा बैग लेकर पहुंची उर्वशी
- तस्वीरें हो रही वायरल
- फैंस बोले- 'कुछ भी कहो लड़की है तो ब्यूटीफुल'
डिजिटल डेस्क, मुबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल पूरी दुनियाभर से कुछ चयनित हुई फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है और बेस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। ऐसे में इस समय 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इवेंट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस इवेंट में उर्वशी रौतेला हर साल शिरकत करती हैं और अपने लुक्स से सभी को चौका देती हैं। अभी तक एक्ट्रेस के कई सारे लुक सामने आ चुकी है। वहीं अब उनका नया लुक चर्चा बटोर रहा है। उर्वशी रौतेला अब कान्स के रेड कार्पेट पर ब्रा बैग लेकर पहुंची है।
कैसा था एक्ट्रेस का लुक
उर्वशी के नए लुक ने सबको हैरान कर दिया है। वो रेड कार्पेट पर एक ऐसा बैग लेकर आईं हैं जो चर्चा का हिस्सा बन गया है उन्होंने इस बैग के साथ फोटोशूट भी करवाया है। उर्वशी ब्रा डिजाइन का बैग लेकर रेड कार्पेट पर आई हैं उनके बैग ने नेकलेस भी पहना है। उनका ये बैग खूब वायरल हो रहा है। उर्वशी के लुक की बात करें तो उन्होंने बेज कलर की गाउन पहनी है उनका ये गाउन बहुत हैवी है ये ट्रांसपेरेंट्स सा लग रहा है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पिंक कलर के नेकपीस के साथ कंप्लीट किया। उनका ये लुक पसंद भी किया जा रहा है।
फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
उर्वशी ने सोशल मीडिया पर इस लुक की फोटोज शेयर की हैं जिसकी खूब तारीफ हो रही है। एक ने लिखा-कुछ भी कहो लड़की है तो ब्यूटीफुल। वहीं दूसरे ने लिखा- कुछ तो बात है इस लड़की में। उनकी इन फोटोज को हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं। बता दें उर्वशी का ये तीसरा लुक है इससे पहले वो डार्क मेकअप और तोते वाला बैग लेकर रेड कार्पेट पर आईं थीं उसके बाद वो ब्लैक कलर की ड्रेस पहने पहुंची थीं जो फटी हुई थी। इसने भी खूब सुर्खियां बटोरी।
Created On :   23 May 2025 12:07 PM IST