स्वीडन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहिमोविक इटली के क्लब एसी मिलान से जुड़े

Swedens legendary football player Zlatan Ibrahimovic joined Italys club AC Milan
स्वीडन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहिमोविक इटली के क्लब एसी मिलान से जुड़े
स्वीडन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहिमोविक इटली के क्लब एसी मिलान से जुड़े

डिजिटल डेस्क, रोम। स्वीडन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहिमोविक फ्री ट्रांसफर पर इटली के क्लब एसी मिलान से जुड़ गए हैं। 2010 से 2012 तक एसी मिलान को अपनी सेवाएं दे चुके इब्राहिमोविक ने इस सीजन के लिए क्लब के साथ करार किया है। एसी मिलान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

स्वीडन के इंटरनेशनल खिलाड़ी और लॉस एंजेलिस गैलेक्सी के पूर्व स्टार इब्राहिमोविक इससे पहले दो साल तक एसी मिलान के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान वह 85 मैच खेले है और उनके टीम में रहते क्लब ने दो बार सेरी-ए खिताब जीते थे। इब्राहिमोविक के नाम सभी आयोजनों में 535 मैच हैं।

इब्राहिमोविक ने क्लब के साथ करार के बाद कहा, मैं एक ऐसे क्लब में लौट रहा हूं, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं। मुझे मिलान से प्यार है। मैं अपने साथियों के साथ मिलकर इस क्लब के लिए सीजन में चीजें बदलने का प्रयास करूंगा। हम साथ मिलकर अपने लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करेंगे।

1999 में अपना पेशेवर करियर शुरू करने वाले इब्राहिमोविक माल्मो, एजाक्स, जुवेंतस, इंटर मिलान, बार्सिलोना, एसी मिलान, पीएसजी और मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे क्लबों के लिए खेले। इसके बाद 2018 में वह मेजर लीग सॉकर खेलने के लिए अमेरिका गए।

Created On :   29 Dec 2019 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story