आगामी हैंडसेट: iQOO Z10R के मुख्य स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा, भारत में 24 जुलाई को होगा लॉन्च

iQOO Z10R के मुख्य स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा, भारत में 24 जुलाई को होगा लॉन्च
  • यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा
  • इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा
  • भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपए से कम होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी आईकू (iQOO) भारत में अगले सप्ताह अपना नया हैंडसेट जेड10 आर (Z10R) लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। साथ ही दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा और इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा।

iQOO Z10R को क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि, iQOO Z10R को भारत में 20,000 रुपए से कम के सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट से जुड़ी अन्य जानकारी...

iQOO Z10R की लॉन्च डेट और कलर ऑप्शन

इस स्मार्टफोन को भारत में 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले, iQOO ने हैंडसेट के रियर कैमरा फीचर्स, चिपसेट, बैटरी और बिल्ड डिटेल्स का खुलासा किया है। आगामी फोन के कलर ऑप्शन की भी पुष्टि हो गई है। कंपनी ने एक पोस्ट में पुष्टि की है कि iQOO Z10R भारत में एक्वामरीन और मूनस्टोन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

iQOO Z10R के कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन

हैंडसेट के लिए एक अमेजन माइक्रोसाइट से पता चलता है कि भारत में इस फोन की कीमत 20,000 रुपए से कम होगी। इसके अलावा इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिली है। जिसके अनुसार, iQOO Z10R में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। इसकी मोटाई 7.39mm होगी और इसे क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है।

iQOO Z10R में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर मिलने की भी पुष्टि हुई है।

यह Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर चलेगा। आगामी हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट के साथ आएगा, जिसका AnTuTu स्कोर 7,50,000 से अधिक होने का दावा किया गया है। फोन 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।

यह AI नोट असिस्ट जैसे कई AI फीचर्स से लैस होगा। iQOO Z10R में 5,700mAh की बैटरी होगी और यह बायपास चार्जिंग सपोर्ट करेगा। कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटिंग के साथ आएगा। सा​थ ही इसे मिलिट्री-ग्रेड शॉक-रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिला है।

Created On :   18 July 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story