- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Lava Blaze Dragon भारत में 25 जुलाई...
आगामी हैंडसेट: Lava Blaze Dragon भारत में 25 जुलाई को होगा लॉन्च, मिलेगा 50-मेगापिक्सल कैमरा

- भारत में 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा
- अमेजन पर एक लाइव माइक्रोसाइट बनाई गई है
- स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का रियर सेंसर होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू टेक कंपनी लावा (Lava) जल्द ही अपना नया हैंडसेट ब्लेज ड्रैगन (Lava Blaze Dragon) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि की है। साथ ही इसके डिजाइन और उपलब्धता की जानकारी भी शेयर की है। यही नहीं कंपनी ने खुलासा किया है कि लावा ब्लेज एमोलेड 2 (Lava Blaze Amoled 2) भी इसी महीने देश में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि, Lava Blaze Dragon से जुड़ी कई लीक जानकारी भी सामने आई हैं। जिससे इसके प्रमुख संभावित फीचर्स का पता चलता है। आइए जानते हैं इस आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य जानकारी...
Lava Blaze Dragon की भारत में लॉन्च डेट
लावा ब्लेज ड्रैगन भारत में 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। आगामी स्मार्टफोन को लेकर ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर एक लाइव माइक्रोसाइट बनाई गई है। इससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन देश में ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे गोल्ड कलर में दिखाया गया है, जिसमें एक रेक्टेंगल डुअल रियर कैमरा यूनिट है। स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का AI-डेडिकेट प्राइमरी रियर सेंसर होगा।
Lava Blaze Dragon के लीक स्पेसिफिकेशन
टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने लावा ब्लेज ड्रैगन की लाइव तस्वीरें और प्रमुख फीचर्स शेयर किए हैं। लीक हुई तस्वीरों में हैंडसेट ब्लैक ग्रीन में और रेनबो कलर के रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाई दे रहा है। टिप्सटर का कहना है कि फोन स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें 128GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। कहा जा रहा है कि यह स्टॉक एंड्रॉइड 15 के साथ आएगा।
इसके अलावा एक एक्स (पूर्व में ट्वीटर) यूजर प्रतीक टंडन (@pratik_tandon) ने भी आगामी फोन की लाइव तस्वीरों को लीक किया है। लीक के अनुसार, लावा ब्लेज ड्रैगन 4GB रैम+ 128GB और 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध हो सकता है।
कैमरे की बात करें तो, इसमें फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेंसर होने की संभावना है। स्मार्टफोन में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। लावा ब्लेज AMOLED 2 भारत में लावा ब्लेज ड्रैगन के साथ लॉन्च हो सकता है।
Created On :   18 July 2025 5:26 PM IST