एलजी टीवी: LG OLED evo और QNED evo टीवी भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

LG OLED evo और QNED evo टीवी भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • नए मॉडल Alpha AI प्रोसेसर Gen2 के साथ आते हैं
  • C5 सीरीज के लिए कीमत 1,49,990 रुपए से शुरू है
  • यह 42-इंच से 83-इंच तक के साइज में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने भारत में अपनी ओएलईडी ईवो (OLED Evo) और क्यूएनएलईडी ईवो (QNLED Evo) टीवी के 2025 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल Alpha AI प्रोसेसर Gen2 के साथ आते हैं, जिसमें AI कंसीयज, AI पिक्चर विजार्ड और AI वेलकम जैसे कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स मिलते हैं। 2025 LG OLED Evo और QNED Evo TV लाइनअप के सभी मॉडल इसी महीने LG.com, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

2025 LG OLED Evo और QNED Evo टीवी की कीमत

भारत में LG OLED Evo टीवी की कीमत C5 सीरीज के लिए 1,49,990 रुपए से शुरू होती है। यह 42-इंच से लेकर 83-इंच तक के साइज में उपलब्ध है। वहीं B5 और G5 सीरीज की कीमत 1,49,990 रुपए है। जबकि, LG OLED Evo G5 अल्ट्रा-लार्ज टीवी की कीमत क्रमशः 1,93,990 रुपए और 2,67,990 रुपए है।

दूसरी ओर, भारत में LG QNED Evo TV की कीमत QNED8BA मॉडल के लिए 74,990 रुपए से शुरू होती है। खरीदार 43-इंच से 75-इंच तक, चार अलग-अलग आकारों में से चुन सकते हैं। वहीं LG QNED8GA/XA मॉडल की कीमत 1,19,990 रुपए है, जबकि 92A सीरीज की कीमत 1,49,990 रुपए है। इसके अलावा, कंपनी QNED86A अल्ट्रा-लार्ज मॉडल भी 11,99,990 रुपए में उपलब्ध करा रही है।

2025 LG QLED Evo और QNED Evo टीवी के स्पेसिफिकेशन

LG QLED Evo टीवी ब्राइटनेस बूस्टर अल्टीमेट नामक फीचर के साथ आते हैं। कंपनी के अनुसार, इसमें ब्राइटनेस को बेहतर बनाने के लिए लाइट कंट्रोल आर्किटेक्चर और एल्गोरिदम अपग्रेड हैं। ये टीवी एक अल्फा 11 AI प्रोसेसर Gen2 के साथ आते हैं। कंपनी के अनुसार, नए टीवी 165Hz रिजॉल्यूशन पर 4K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं।

नए टीवी कंटेंट अपस्केलिंग, बेहतर HDR10 कंटेंट के लिए डायनामिक टोन मैपिंग प्रो, और डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट करता है। एम्बिएंट लाइट कम्पेंसेशन कमरे की ब्राइटनेस के अनुसार स्क्रीन सेटिंग्स को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है।

गेमिंग के लिए, इनमें Nvidia G-Sync और AMD FreeSync प्रीमियम टेक्नोलॉजी हैं। इसके अलावा, इनमें गेम ऑप्टिमाइजर फीचर है। इसके अलावा एलजी के अनुसार, एआई साउंड प्रो फीचर है, जो वर्चुअल 11.1.2 सराउंड साउंड प्रदान करता है। दूसरी ओर, एलजी क्यूएनईडी ईवो टीवी मिनी एलईडी तकनीक से लैस हैं जो डायनामिक क्यूएनईडी कलर प्रोसेसिंग के साथ जॉइंट है।

दोनों टीवी में एआई-डेडिकेटेड कई फीचर्स हैं। इसमें वॉयस कंट्रोल और नेविगेशन के लिए एआई मैजिक रिमोट में एक डेडिकेटेड एआई बटन है। कंपनी के अनुसार, एआई वेलकम फीचर टीवी शुरू होने पर यूजर्स का वेलकम करता है।

Created On :   16 July 2025 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story