- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme C71 भारत में 6300mAh बैटरी...
न्यू हैंडसेट: Realme C71 भारत में 6300mAh बैटरी और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 7699 रुपए

- हैंडसेट में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है
- Realme C71 4G में 6,300mAh की बैटरी दी गई है
- ओब्सीडियन ब्लैक और सी ब्लू कलर में उपलब्ध है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपना नया किफायती हैंडसेट सी71 4जी (Realme C71 4G) लॉन्च कर दिया है। इसमें 12nm ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो AI-समर्थित इमेजिंग और एडिटिंग टूल्स को सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,300mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Realme C71 4G फिलहाल देश में फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Realme C71 4G की भारत में कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को भारत में 7,699 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके 4GB रैम+ 64GB वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपए है। यह ओब्सीडियन ब्लैक और सी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Realme C71 4G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz और ब्राइटनेस लेवल 563 निट्स है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV13B सेंसर है जो ऑटोफोकस सपोर्ट और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और एआई इरेजर, एआई क्लियर फेस, प्रो मोड और डुअल-व्यू वीडियो जैसे अन्य फीचर्स को सपोर्ट करता है। पीछे की तरफ दी गई गोलाकार पल्स लाइट यूनिट को नौ रंगों और पांच ग्लोइंग मोड में कस्टमाइज किया जा सकता है। यह Android 15 पर आधारित रियलमी UI 6 के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 12nm Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128GB तक की स्टोरेज दी गई है।
Realme C71 4G में 6,300mAh की बैटरी है जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 6W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H शॉक-रेसिस्टेंट और IP54-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड भी है।
Created On :   16 July 2025 12:27 PM IST