Apple ने लॉन्च किया 16-इंच MacBook Pro, इसमें है नया मैजिक कीबोर्ड

Apple launches 16-inch MacBook Pro, it has new magic keyboard
Apple ने लॉन्च किया 16-इंच MacBook Pro, इसमें है नया मैजिक कीबोर्ड
Apple ने लॉन्च किया 16-इंच MacBook Pro, इसमें है नया मैजिक कीबोर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपना नया 16-इंच का MacBook Pro लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसमें एक नया मैजिक कीबोर्ड दिया गया है। नए MacBook Pro को कंपनी ने दुनिया का सबसे बेस्ट Pro Notebook बताया है। कंपनी का दावा है कि यह 80 फीसद तक बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं। इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,99,900 रुपए है। कितना खास है नया MacBook Pro, आइए जानते हैं...

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नए MacBook Pro में 16-इंच रेटिना डिस्प्ले दिया गया है, जो 3072×1920 पिक्सल का रेज्यूलेशन देता है। इसमें इंटेल का 9th जनेरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64GB तक की रैम और 8TB तक की स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा इसमें AMD Radeon Pro 5000M ग्राफिक्स (8GB तक की VRAM के साथ) उपलब्ध है। 

इस MacBook Pro में नया मैजिक कीबोर्ड भी दिया गया है जो 1mm की ट्रैवल और रिफाइन्ड सीजर मैकेनिज्म से लैस है। इसके अलवा इसमें 6 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि ये वायरलैस वेब ब्राउजिंग या Apple TV के जरिए वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इस लैपटॉप के साथ 96W USB टाइप-C बंडल किया गया है। 

MacBook Pro में 4 थंडरबोल्ट 3 (USB टाइप-C) पोर्ट्स और एक हेडफोन जैक दिया गया है। साथ ही टच बार, टच ID फिंगरप्रिंट सेंसर और फोर्स टच ट्रैकपैड भी दिया गया है। डिस्प्लेपोर्ट वीडियो आउटपुट और 3.5mm ऑडियो सॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5 और 720p FaceTime कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।  

Created On :   14 Nov 2019 5:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story