Huawei P30 Pro के लिए जारी हुआ EMUI 10 बीटा अपडेट, जानें फीचर्स

EMUI 10 beta update for Huawei P30 Pro released, know features
Huawei P30 Pro के लिए जारी हुआ EMUI 10 बीटा अपडेट, जानें फीचर्स
Huawei P30 Pro के लिए जारी हुआ EMUI 10 बीटा अपडेट, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro अप्रैल माह में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन के भारतीय यूजर्स के लिए EMUI 10 Beta अपडेट को रोल आउट कर दिया है। नए अपडेट के जरिए यूजर्स को लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह के आखिर तक सभी यूजर्स को अपडेट मिल जाएगा।  

इसके अलावा हॉनर 20, 20 Pro, V20 और Magic 2के लिए भी एंड्रॉयड क्यू का अपडेटर रोल आउट किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फ्लैगशिप के अलावा कंपनी जल्द ही Mate 20, 20 Pro और 20X के यूजर्स को EMIUI 10 का बीटा अपडेट देगी। 

EMUI 10 Beta फीचर्स
EMUI 10 Beta में यूजर्स को यूआई आइकन, एप के लिए एनिमेशन और मल्टी-स्क्रीन यूआई मिलेगा। EMUI 10 Bet जीपीयू टर्बो को 10 फीसद तक बूस्ट करेगा। इसके अलावा इसमें लार्ज टैक्स्ट और लार्ज ब्लैंक स्पेस दिए जाएंगे। 

नए अपडेट से कैमरा क्वालिटी में भी सुधार होगा। इस अपडेट में जूम स्लाइडर फीचर, स्टाइलिश लुक और 11 नए फ्लिटर्स दिए हैं। इसके साथ ही एट्रेक्टिव इंटरफेस मिलेगा। इसमें डार्क मोड भी दिया जाएगा। 

Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.47इंच की डिस्प्ले दी है, जो 2340×1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन में पावर के लिए 4,250 mAh की बैटरी दी है। ये स्मार्टफोन भी 40W वाले फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Huawei P30 Pro के रियर में Leica का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें एक 40 मेगापिक्सल का वाइट एंगल सेंसर, 20-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल सेकेंडरी सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल टेली फोट कैमरा सेंसर और चौथा Time-of-Flight डेफ्थ सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Huawei P30 Pro में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है। यह स्मार्टफोन Androin Pie बेस्ड EMUI 9.1 पर रन करता है। इसमें कंपनी द्वारा खुद डेवलप किया गया Kirin 980 SoC फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया है। 

 

Created On :   26 Sep 2019 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story