Huawei ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन P30 और P30 Pro, जानें फीचर्स

Huawei launches two new Smartphone P30 and P30 Pro, Learn Price
Huawei ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन P30 और P30 Pro, जानें फीचर्स
Huawei ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन P30 और P30 Pro, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन P30 और P30 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स कोफ्रांस की राजधानी पेरिस में एक इवेंट के दौरान ग्लोबल लॉन्च किया गया। ये स्मार्टफोन Androin Pie बेस्ड EMUI 9.1 पर रन करेंगे। दोनों ही फोन में फोटोग्राफी के लिए अब तक का सबसे अडवांस कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन में सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर और एक्सट्रीम ऑप्टिकल सुपरजूम लेंस जैसी टेक्नोलॉली का इस्तेमाल किया गया है। Amazon India पर इन स्मार्टफोन के लिए नोटिफाई मी पेज भी लाइव हो चुका है, माना जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे। कितने खास हैं ये स्मार्टफोन और क्या है इनकी कीमत, आइए जानते हैं...

कीमत 
दोनों हैंडसेट को ग्लोबल लॉन्च किया गया है, फिलहाल शुरुआत में ये कुछ देशों में उपलब्ध होंगे। इनमें Huawei P30 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 799 यूरो (करीब 62,240 रुपए) रखी गई है। वहीं Huawei P30 Pro की कीमत तीन वेरिएंट के मुताबिक अलग अलग है। इनमें 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (करीब 77,819 रुपए), 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो (करीब 85,609 रुपए) और 8 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 यूरो (करीब 101,189 रुपए) रखी गई है। 

Huawei P30 स्पेसिफिकेशन
Huawei P30 में 6.1-इंच की डिस्प्ले दी है, जो कि 2340×1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। स्मार्टफोन के टॉप में टिनी ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, इसमें पहला 40 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। Huawei पावर के लिए P30 में 3,650 mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। 

Huawei P30 Pro  स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.47इंच की डिस्प्ले दी है, जो 2340×1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोटोग्राफी के लिए Huawei P30 Pro में रियर क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें एक 40 मेगापिक्सल का वाइट एंगल सेंसर, 20-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल सेकेंडरी सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल टेली फोट कैमरा सेंसर और चौथा Time-of-Flight डेफ्थ सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में पावर के लिए 4,250 mAh की बैटरी दी है। ये स्मार्टफोन भी 40W वाले फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। 

ये हैं दोनों स्मार्टफोन में समान फीचर्स 
दोनों स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है इसके साथ इनमें फेस अनलॉक सिस्टम भी दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड पाई बेस्ड EMUI 9.1 पर रन करेंगे। दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट Kirin 980 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो 7nm चिपसेट जो ड्यूल-NPU को सपोर्ट करता है। दोनों स्मार्टफोन 15w क्विक वायरलैस चार्ज को सपोर्ट करेंगे साथ ही रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन हीट नहीं होंगे, इसके लिए इन स्मार्टफोन के कूलिंग सिस्टम में ग्रेफिन फिल्म का प्रयोग किया है।

कलर
ये स्मार्टफोन पर्ल वाइट, क्लासिक ब्लैक, ब्रीथिंग क्रिस्टल, अंबेर सनराइज और औरेरा कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होंगे। 

 

Created On :   27 March 2019 4:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story