- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix Hot S3 में अब फेस अनलॉक...
Infinix Hot S3 में अब फेस अनलॉक फीचर भी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांजिशन के अधिकार वाली कंपनी "इनफिनिक्स मोबाइल" ने बुधवार को हॉट एस3 स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर दे दिया है। कंपनी ने यह फीचर ओटीए अपडेट के जरिए स्मार्टफोन यूजर को दिया है, जिसके बाद इसे चेहरा दिखाकर अनलॉक किया जा सकेगा। बता दें कि हैंडसेट इसी साल फरवरी में लॉन्च हुआ था। 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस इस फोन में फुल व्यू डिस्प्ले भी है। सेल्फी कैमरे के साथ इसमें डुअल सॉफ्ट लाइट एलईडी फ्लैस भी मौजूद है।
इस फीचर को अपडेट करने के लिए यूजर को सेटिंग - सिक्यॉरिटी - लोकेशन - फेस आईडी में जाना होगा। मेन्यू में जाकर सेट अप लॉक स्क्रीन पासकोड चुनना होगा। इसके बाद पिन, पासवर्ड और पैटर्न को अपनाना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंटिन्यू पर टैप करना होगा और "यस" टैप के बाद फेस आईडी जोड़नी होगी। जैसे ही स्कैन पूरा हो जाएगा, यूज़र के फोन पर फेस अनलॉक फीचर एक्टीवेट हो जाएगा। इसके बाद फोन को लॉक कर आप इस फीचर के सहारे फोन अनलॉक कर पाने में सक्षम होंगे।
Infinix Hot S3 स्पेसिफिकेशन
Infinix Hot S3 में 5.65 इंच का एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू मौज़ूद है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, रैम व स्टोरेज पर आधारित ग्राहकों के लिए दो विकल्प होंगे। दोनों ही वेरिएंट में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलने वाले इस डुअल सिम फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर सेंसर डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। रियर कैमरे से यूज़र 1080 पिक्सल तक के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। सेल्फी के दीवानों को यह फोन बहुत भाएगा। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल है। बैटरी 4000 एमएएच की है। यह फोन सैंडस्टोन ब्लैक और ब्रश गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। इससे पहले इनफिनिक्स ब्रांड ने भारतीय मार्केट में जीरो 5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस हैंडसेट की अहम खासियत दो रियर कैमरे हैं। डुअल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है और यूजर पोर्ट्रेट मोड में भी तस्वीरें ले पाएंगे।
Created On :   16 March 2018 10:32 AM IST