- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO 15 में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8...
न्यू हैंडसेट: iQOO 15 में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिपसेट, कंपनी ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी आईकू (iQOO) जल्द ही घरेलू बाजार में अपना नया स्मार्टफोन आईकू 15 (iQOO 15) लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ही कंपनी ने इसमें मिलने वाले चिपसेट की पुष्टि की है। आगामी हैंडसेट में 6.85-इंच 2K डिस्प्ले होने की जानकारी पहले ही मिल चुकी है। यह फिलहाल चीन में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
iQOO 15 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में आईकू पर इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने iQOO 15 के लॉन्च की जानकारी दी है। इस पोस्ट से पुष्टि होती है कि यह हैंडसेट नए लॉन्च हुए स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिपसेट के साथ आएगा। क्वालकॉम के नए फ्लैगशिप चिपसेट में 2+6 कोर आर्किटेक्चर है, जिसमें दो प्राइम कोर 4.6GHz पर और छह परफॉर्मेंस कोर 3.62GHz पर काम करते हैं।
कंपनी ने पहले पुष्टि की थी कि iQOO 15 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.85 इंच की 2K 8T LTPO सैमसंग "एवरेस्ट" डिस्प्ले मिलेगी। इस डिस्प्ले में 6,000 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस और 2,600 निट्स की फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस और 3,200Hz का इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स मिलने का दावा किया गया है। फोन में iQOO का इन-हाउस Q3 गेमिंग चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा।
iQOO 15 में रंग बदलने वाला रियर पैनल भी होने की उम्मीद है। यह अक्टूबर में चीन में लॉन्च होगा और फिलहाल कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
iQOO 15 के लीक स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, पिछले लीक में दावा किया गया था कि iQOO 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने का अनुमान है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का 1/1.56-इंच का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा।
इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी होगी। इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। iQOO 15 में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 या IP69 रेटिंग होने की संभावना है।
Created On :   26 Sept 2025 4:58 PM IST












