न्यू टीवी सीरीज: Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज 4K डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ तीन साइज में लॉन्च

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज 4K डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ तीन साइज में लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज को Xiaomi 15T सीरीज़ के साथ वैश्विक बाज़ारों में लॉन्च किया गया। यह नया स्मार्ट टीवी लाइनअप 4K रेज़ोल्यूशन के साथ 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच डिस्प्ले साइज़ में उपलब्ध है। सभी मॉडल 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाले QD-Mini LED पैनल से लैस हैं। Xiaomi TV S Pro Mini LED लाइनअप Google TV पर चलता है और इसमें क्वाड-कोर Cortex-A73 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी गई है। इनमें पतले बेज़ल हैं और इनमें डॉल्बी एटमॉस और Harman AudioEFX ट्यूनिंग वाले दो 15W स्पीकर शामिल हैं।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ की कीमत

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 के 55-इंच मॉडल की कीमत 699 यूरो (लगभग 77,000 रुपये) है। Xiaomi TV S Pro Mini LED 65 2026 और Xiaomi TV S Pro Mini LED 75 2026 की कीमत क्रमशः 899 यूरो (लगभग 93,000 रुपये) और 1,099 यूरो (लगभग 1,14,400 रुपये) है।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ के तीनों वेरिएंट एक ही डार्क ग्रे रंग में उपलब्ध हैं।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच डिस्प्ले में 178 व्यूइंग एंगल के साथ उपलब्ध है। डिस्प्ले में 4K (2,160×3,840 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz मोशन एस्टीमेशन मोशन कम्पेंसेशन (MEMC) है।

ये पैनल DCI-P3 कलर गैमट का 94 प्रतिशत कवरेज और 1700nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करने का दावा करते हैं। गेम बूस्ट मोड में ये 288Hz तक रिफ्रेश रेट प्रदान करते हैं। तीनों में पतले बेज़ल हैं।

ये तीनों टीवी डॉल्बी विज़न, डॉल्बी एटमॉस, HDR10+ और HLG सपोर्ट करते हैं। इनमें फिल्ममेकर मोड भी है। Xiaomi TV S Pro Mini LED सीरीज़, Google TV के साथ आती है। ये क्वाड-कोर कॉर्टेक्स-A73 प्रोसेसर पर चलते हैं जो Mali-G52 MC1 GPU, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ में 15W आउटपुट वाला डुअल स्पीकर यूनिट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और Harman AudioEFX ट्यूनिंग है। यह टीवी सीरीज़ ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM), VRR (वेरिएबल रिफ्रेश रेट) और eARC (डॉल्बी एटमॉस पासथ्रू) को सपोर्ट करती है।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 लाइनअप के तीनों मॉडल ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6 और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट करते हैं। इनमें तीन HDMI 2.1 पोर्ट, दो USB पोर्ट, ईथरनेट, ऑप्टिकल डिजिटल ऑडियो आउट, 3.5mm ऑडियो जैक और CI+ स्लॉट शामिल हैं।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ में एक गूगल असिस्टेंट भी है जो यूज़र्स को वॉइस कमांड से डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। गूगल कास्ट फ़ीचर यूज़र्स को अपने फ़ोन या टैबलेट से सीधे टीवी पर मूवी और अन्य मीडिया स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। स्मार्ट टीवी में अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में Apple AirPlay और Miracast शामिल हैं।

बेस मॉडल सहित, Xiaomi TV S Pro Mini LED 75-इंच मॉडल का डाइमेंशन 1667x351x1030mm है, जबकि 65-इंच मॉडल का डाइमेंशन 1444x330x902mm है। बेस मॉडल सहित, 55-इंच मॉडल का डाइमेंशन 1225x330x780mm है।

Created On :   26 Sept 2025 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story