न्यू टैबलेट: Xiaomi Pad Mini डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर और 7500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Pad Mini डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर और 7500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम पैड मिनी (Xiaomi Pad Mini) है, जिसमें 8.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट और पावर बैकअप के लिए 7,500mAh की बैटरी दी गई है। नए टैबलेट को दो स्टोरेज विकल्पों में पेश किया गया है। इसे टैबलेट पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। टैबलेट के साथ Xiaomi Focus Pen या Redmi Smart Pen स्टाइलस और Xiaomi Pad Mini Cover भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Xiaomi Pad Mini की कीमत और उपलब्धता

इस टैबलेट को $429 (लगभग 37,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है। वहीं कंपनी इसका 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Xiaomi Pad Mini के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 8.8 इंच का 3K डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 3,008x1,880 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें पिक्सल डेनसिटी 403ppi है, आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है, डॉल्बी विजन है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले को TÜV रीनलैंड से लो ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री और सर्कैडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल 1/3.06 इंच वाला सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। यह 30fps पर 4K वीडियो और 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें 1/4-इंच सेंसर और f/2.28 अपर्चर है।

Xiaomi Pad Mini, HyperOS के एक अनडॉक्यूमेंटेड वर्जन्प र चलता है और हाल ही में लॉन्च किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-संचालित टूल्स को सपोर्ट करता है, जो Xiaomi के HyperAI के साथ आते हैं। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट और Immortalis-G925 MC12 GPU दिया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज है।

इसमें AI-एनेबल टूल्स में AI राइटिंग, AI स्पीच रिकॉग्निशन, AI इंटरप्रेटर, AI आर्ट, AI कैलकुलेटर, गूगल जेमिनी और सर्किल टू सर्च विद गूगल शामिल हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 7,500mAh की बैटरी है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W तक वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें हाई-रेज ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला डुअल-स्टीरियो सेटअप है।

Created On :   26 Sept 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story