न्यू टैबलेट: Samsung Galaxy Tab A11 भारत में 8-मेगापिक्सल कैमरा और 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 12999 रुपए

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में 8-मेगापिक्सल कैमरा और 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 12999 रुपए
सैमसंग ने भारत में अपना नया टैबलेट Galaxy Tab A11 लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट टैबलेट में 8.7 इंच का डिस्प्ल और पावर बैकअप के लिए 5,100mAh की बैटरी दी गई है। इसे ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया टैबलेट गैलेक्सी टैब ए11 (Galaxy Tab A11) चुपचाप लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट टैबलेट में 8.7 इंच का डिस्प्ल, ऑक्टा-कोर चिपसेट और पावर बैकअप के लिए 5,100mAh की बैटरी दी गई है। इसे ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Samsung Galaxy Tab A11 की भारत में कीमत

इस टैबलेट को भारत में 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट (वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ) के लिए है। वहीं, 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। जबकि, गैलेक्सी टैब A11 के मोबाइल वेरिएंट की कीमत 4GBरैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,999 रुपए और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है।

Samsung Galaxy Tab A11 के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 8.7 इंच का HD+ TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 800x1,340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में टोफोकस वाला 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

टैबलेट में 2.2GHz CPU स्पीड वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट है। सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर नए टैबलेट के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,100mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, BeiDou, Galileo, QZSS, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक आदि शामिल हैं। सैमसंग ने इस टैबलेट में डॉल्बी सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर दिए हैं।

Created On :   24 Sept 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story