- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Philips TAT1269 TWS ईयरबड्स,...
ऑडियो डिवाइस: Philips TAT1269 TWS ईयरबड्स, ब्लूटूथ और पार्टी स्पीकर भारत में लॉन्च, कीमत 1,999 रुपए से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एम्स्टर्डम स्थित TPV टेक्नोलॉजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी TP Vision ने भारतीय बाजार में तीन नए ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें फिलिप्स TAT1269 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (Philips TAT1269 TWS), फिलिप्स ब्लूटूथ स्पीकर (Philips Bluetooth speaker TAS3400) TAS3400 और फिलिप्स पार्टी स्पीकर TAX4910 (Philips party speaker TAX4910) लॉन्च किए।
ये डिवाइस देश में फिलिप्स इंडिया वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और देश भर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Philips TAT1269, Bluetooth Speaker TAS3400 और Party Speaker TAX4910 की भारत में कीमत
TPV ने फिलिप्स TAT1269 को भारत में 1,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। यह नया TWS बड्स डार्क ब्लैक और ब्राइट व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। फिलिप्स वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर TAS3400 की कीमत 5,999 रुपए है, जबकि फिलिप्स पार्टी स्पीकर TAX4910 की कीमत 19,999 रुपए है।
Philips TAT1269 के फीचर्स
इस ईयरबड्स में 13 मिमी कम्पोजिट ड्राइवर हैं जो क्लियर हाई और रिच बास प्रदान करते हैं। ये केस के साथ कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करते हैं। इनमें 10 मिनट के क्विक चार्ज से 100 मिनट तक की बैटरी लाइफ मिलती है। टच कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट इन्हें चलते-फिरते इस्तेमाल करना आसान बनाते हैं। फिलिप्स TAT1269 TWS हेडसेट ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें ईयरबड्स IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट हैं।
Philips Bluetooth Speaker TAS3400 के फीचर
फिलिप्स वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर TAS3400 में डायनामिक RGB लाइटिंग है जो म्यूजिक प्लेबैक के साथ सिंक होती है। 40W का यह स्पीकर ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और यूजर्स TF कार्ड या USB पोर्ट से भी ऑडियो चला सकते हैं। स्पीकर को स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटिंग मिली है और दावा किया गया है कि यह 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। इसमें हैंड्स-फ्री कॉल के लिए एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी है।
Philips Party Speaker TAX4910 के फीचर
फिलिप्स पार्टी स्पीकर TAX4910 में डीप बेस के लिए दो 6.5-इंच वूफर के जरिए 120W की पावरफुल साउंड देता है। यह इको, ट्रेबल, बेस और वॉइस इफेक्ट्स को कंट्रोल करने के लिए एक वायरलेस रिमोट के साथ आता है। यूजर्स डिवाइस की ट्रू वायरलेस तकनीक का इस्तेमाल करके दो स्पीकर को जोड़कर दोगुना साउंड भी पा सकते हैं। इसमें वाइब्रेंट पार्टी लाइट्स, कराओके के लिए दो माइक इनपुट और एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ भी है।
Created On :   24 Sept 2025 4:55 PM IST












