- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme GT 8 Pro का डिजाइन हुआ लीक,...
आगामी हैंडसेट: Realme GT 8 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आया नजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपनी नई हैंडसेट सीरीज जीटी 8 (Realme GT 8 Series) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी घोषणा की है। इस सीरीज में कुल मॉडल रियलमी जीटी 8 (Realme GT 8) और रियलमी जीटी 8 प्रो (Realme GT 8 Pro) को शामिल किया जाएगा। नई लाइनअप अक्टूबर में लॉन्च होगी।
वहीं हाल ही में रियलमी GT 8 प्रो का एक रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ है, जिससे इसके रियर डिजाइन का पता चलता है। इसके अलावा कंपनी भी फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन टीजर के रूप में दिखा चुकी है। आइए जानते हैं इस आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...
Realme GT 8 Pro का डिजाइन
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर एक पोस्ट में आने वाले रियलमी GT 8 प्रो का एक रेंडर शेयर किया है। इमेज में फोन एक नए डिजाइन वाले चौकोर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है, जिसके दोनों तरफ कान जैसे उभार हैं। टिप्स्टर का दावा है कि (चीनी से अनुवादित) यह डिजाइन रोबोट के सिर जैसा दिखता है। फोन व्हाइट कलर में है और इसका फ्रेम मेटल का है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हालांकि, LED फ्लैश के लिए कोई कटआउट नहीं है।
पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल बटन फोन के दाईं ओर हो सकते हैं। उसी तरफ दो सिग्नल एंटीना दिखाए गए हैं, एक मेटल फ्रेम के बीच में नीचे और दूसरा वॉल्यूम बटन के ऊपर। लीक रेंडर में फ्लैट रियर पैनल के निचले बाएं कोने में रियलमी की ब्रांडिंग भी दिखाई गई है।
Realme GT 8 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
बीते दिनों सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी GT 8 सीरीज में 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं स्टैंडर्ड मॉडल में 6.6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।
इसके अलावा, फ्लैगशिप लाइनअप के दोनों हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 SoC से चलने वाले पहले फोन हो सकते हैं। इसमें 7,000mAh की बैटरी भी हो सकती है। साथ ही, इस हैंडसेट में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
Created On :   23 Sept 2025 10:27 PM IST












