- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट हुआ...
न्यू चिपसेट: MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट हुआ लॉन्च, डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट की तुलना में मिलेगी 17 प्रतिशत बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की चिप निर्माता कंपनी मीडियाटेक (MediaTek) ने अपने नए फ्लैगशिप प्रोसेसर डाइमेंसिटी 9500 SoC (Dimensity 9500 SoC) को लॉन्च कर दिया है। इसमें बेहतर ऑन-डिवाइस AI परफॉर्मेंस के लिए 9th जनरेशन का मीडियाटेक NPU 990 प्रोसेसर दिया गया है। इस ऑक्टा-कोर मोबाइल प्लेटफॉर्म में 4.21GHz क्लॉक स्पीड वाला एक प्राइम कोर, तीन प्रीमियम कोर और चार परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं। यह चार लेन वाले UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
कंपनी का दावा है कि यह डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट की तुलना में 32 प्रतिशत बेहतर सिंगल-कोर और 17 प्रतिशत बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस देता है। आइए जानते हैं इस प्रोसेसर की खूबियां...
MediaTek Dimensity 9500 की खूबियां
इस प्रोसेसर में थर्ड जनरेशन का CPU आर्किटेक्चर है, जिसमें 4.21GHz की फ्रीक्वेंसी वाला एक प्राइम कोर, 3.50GHz पर चलने वाले तीन प्रीमियम कोर और 2.70GHz पर चलने वाले चार परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं। यह फास्ट डेटा एक्सेस के लिए फोर-लेन UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इस सेटअप के बारे में दावा किया गया है कि यह अपने पिछले SOC की तुलना में 32 प्रतिशत तक बेहतर सिंगल-कोर और 17 प्रतिशत बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
कंपनी ने दावा किया है कि, अल्ट्रा कोर पीक परफॉर्मेंस पर 55 प्रतिशत तक कम पावर की खपत करता है, जिससे बैटरी लाइफ बेहतर होती है। इस चिप को मल्टीटास्किंग के दौरान 30 प्रतिशत तक अधिक पावर एफिशिएंसी प्रदान करने के लिए भी विज्ञापित किया गया है।
MediaTek Dimensity 9500 नए Arm Mali-G1 Ultra MC12 GPU से लैस है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह पिछली जनरेशन की तुलना में 33 प्रतिशत तक बेहतर पीक परफॉर्मेंस और 42 प्रतिशत बेहतर पावर एफिशिएंसी प्रदान करता है। यह 120FPS रे ट्रेसिंग जैसे एडवांस गेमिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। यह चिपसेट गेमिंग के लिए Unreal Engine 5.6 में MegaLights और Unreal Engine 5.5 में Nanite को भी सपोर्ट करता है। यह फास्ट AI परसेप्शन परफॉर्मेंस और ML एफिशिएंसी के लिए नए SME2 इंस्ट्रक्शन को भी सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन में कब तक मिलेगा ये प्रोसेसर
मीडियाटेक ने पुष्टि की है कि नए डाइमेंसिटी 9500 चिप से लैस फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च होने लगेंगे। वीवो X300 सीरीज (Vivo X300 Series) और ओप्पो फाइंड X9 लाइनअप (Oppo Find X9 lineup) इस नए चिपसेट वाले पहले डिवाइस में शामिल होने की उम्मीद है। दोनों ही फोन अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं, और वीवो X300 के 13 अक्टूबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है।
Created On :   23 Sept 2025 6:06 PM IST












