भारत में लॉन्च हुआ Intex का डुअल सेल्फी कैमरा वाला Elyt Dual स्मार्टफोन

Intex Elyt Dual with Dual Selfie Cameras Launched in India: Price, Specifications
भारत में लॉन्च हुआ Intex का डुअल सेल्फी कैमरा वाला Elyt Dual स्मार्टफोन
भारत में लॉन्च हुआ Intex का डुअल सेल्फी कैमरा वाला Elyt Dual स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलोजी ने सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए सेल्फी सेंट्रिक डुअल कैमरा स्मार्टफोन ‘Elyt Dual’ को पेश किया। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। इंटेक्स इस फोन के सहारे शाओमी के हाल ही में हुए लॉन्च Redmi Y1 और Karbonn के K9 स्मार्ट सेल्फी फोन को टक्कर देगा।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज के उत्पाद प्रमुख (मोबाइल्स) इशिता बंसल ने यहां आईएएनएस को बताया, “हम आपसे वादा करते हैं कि ‘Elyt Dual’ भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 7,000 रुपए से कम की श्रेणी में सबसे बढ़िया ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन है।” इंटेक्स टेक्नॉलजीज की निदेशक निधि मार्कंडे के मुताबिक ‘Elyt Dual’ ने बाजार में नई 7,000 रुपए से कम की श्रेणी का डुअल कैमरा स्मार्टफोन बाजार बनाया है।

ये भी पढ़ें : कम कीमत में डुअल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Ziox Duopix F1 स्मार्टफो

इस डिवाइस में 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले हैं, जिसके साथ 2.5 डी कर्व्ड ग्लास है। इसमें 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा फ्लैश के साथ है। यह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें : Gionee F6, Gionee F205 और Gionee Steel 3 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, फुलव्यू डिस्प्ले है खासियत

इस डिवाइस में एक ‘स्पाई कैम’ फीचर है, जो यूजर्स को चोरी से तस्वीरें लेने और बिना किसी के जानकारी में आए सीधे गैलरी में सेव करने की सुविधा देता है। यह एक 4जी स्मार्टफोन है, जिसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर और 32 बिट का क्वैड कोर स्प्रेडट्रम 9850 चिपसेट है।

इसके साथ 2जीबी रैम और 16जीबी रोम है, जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है और यह एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

ये भी पढ़ें : Xiaomi का एक्सचेंज प्रोग्राम, घर बैठे बदलें अपना पुराना फोन

Created On :   29 Nov 2017 12:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story