कम कीमत पर Intex का ELYT e6 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Intex Elyt E6 With 4000mAh Battery, 3GB of RAM Launched at Rs. 6,999
कम कीमत पर Intex का ELYT e6 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
कम कीमत पर Intex का ELYT e6 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex  ने अपना नया स्मार्टफोन ELYT e6  लॉन्च किया है। इंटेक्स एलीट ई6 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में मिलेगा। इंटेक्स के इस हैंडसेट की अहम खासियतों में 4000 एमएएच की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल हैं। जानकारी दी गई है कि Intex ELYT e6 की बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी और यह फोन ब्लैक रंग में बिकेगा।

Intex Elyt E6 With 4000mAh Battery, 3GB of RAM Launched at Rs. 6,999
इंटेक्स एलीट ई6 में 5 इंच का एचडी रिजॉल्यूशन वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौजूद है 3 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) भी इस्तेमाल करना संभव होगा। यह 4जी वीओएलटीई डुअल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

ये भी पढ़ें : Galaxy S9 और Galaxy S9+ इंटरनेट पर फिर आये नजर, ड्यूल VoLTE को करेंगे सपोर्ट!

अब बात कैमरा सेटअप की। आपको पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, फ्रंट पैनल पर दिए गए 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ भी फ्लैश है। 4,000 की बड़ी बैटरी इस फोन का हिस्सा है।

Image result for Intex ELYT e6

ये भी पढ़ें : Vodafone का नया प्लान, 176 रुपये में 28 जीबी डेटा के साथ रोमिंग में अनलिमिटेड कॉल
गौर करने वाली बात है कि इंटेक्स ने पिछले महीने ही इंटेक्स एलीट डुअल 6,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत डुअल फ्रंट कैमरा है। इंटेक्स एलीट डुअल में 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन (720x1280 पिक्सल) है और यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। फोन में एक 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।

 

ये भी पढ़ें : Xiaomi ने Mi A1 की कीमत में की बड़ी कटौती, यहां जानें नया दाम

Created On :   13 Dec 2017 6:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story