- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- आईक्यूओओ निओ 6 मावेरिक ऑरेंज एडिशन...
आईक्यूओओ निओ 6 मावेरिक ऑरेंज एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यूओओ ने निओ 6 का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे मावेरिक ऑरेंज एडिशन नाम दिया गया है। खासियत यह कि, इस फोन में 4D गेम वाइब्रेशन के साथ X-एक्सिस लीनियर मोटर का सपोर्ट दिया गया है। यही नहीं इसमें 1200Hz इंस्टैंट टच सैंपलिंग रेट और स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन को मावेरिक ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है।
बात करें कीमत की तो, iQOO Neo 6 Maverick Orange Edition स्मार्टफोन को 33,999 रुपए की प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर 23 जुलाई 2022 से शुरू होगी। आइए जानते हैं फोन की खूबियों के बारे में...
iQOO Neo 6 Maverick Orange Edition स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz वाली 6.62 इंच की E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 nits है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है।
जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB रैम के साथ Snapdragon 870 5G चिपसेट मिलता है। इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है और यह फोन एंड्राइड 12 बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 4,700mAh बैटरी मिलता है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को 12 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।
Created On :   18 July 2022 5:56 PM IST