इंडिया में लॉन्च हुआ Karbonn K9 Music स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 4,990 रुपये

Karbonn K9 Music 4G With Bundled Saavn Pro Subscription Launched in India
इंडिया में लॉन्च हुआ Karbonn K9 Music स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 4,990 रुपये
इंडिया में लॉन्च हुआ Karbonn K9 Music स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 4,990 रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने गुरुवार को अपना लेटेस्ट बजट 4G VoLTE स्मार्टफोन Karbonn K9 Music 4G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,990 रुपए है। वहीं, यह स्मार्टफोन डुअल स्पीकर के साथ पेश किया गया है। इस फोन के साथ कस्टमर्स को तीन महीने के लिए Saavn Pro सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। Karbonn K9 Music 4G स्मार्टफोन को ब्लू और शैम्पेन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है

Karbonn K9 Music 4G के स्पेसिफिकेशन और फीचर

Karbonn K9 Music 4G को डुअल सिम (GSM+GSM) सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 5-इंच का (480x 854 पिक्सल) FWVGA डिसप्ले दिया गया है। Karbonn K9 Music 4G में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 1जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Karbonn K9 Music 4G के लिए इमेज परिणाम

 

ये भी पढ़ें :Honor 7X की तीसरी फ्लैश सेल आज, 1083 रुपये में ये फोन हो सकता है आपका

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसके बैक में ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Samsung के नये Galaxy A8 और Galaxy A8+ लॉन्च, जानें फोन की खूबियां

पावर बैकअप के लिए फोन में 2,200एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट दिया गया हैं। वहीं, इस फोन का वजन 170 ग्राम है।

ये भी पढ़ें : ये दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल, साइज में क्रेडिट कार्ड भी है इससे बड़ा

 

Created On :   22 Dec 2017 12:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story