64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Mi 11 Lite, जानें इसकी कीमत और खूबियां

64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Mi 11 Lite, जानें इसकी कीमत और खूबियां
64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Mi 11 Lite, जानें इसकी कीमत और खूबियां
64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Mi 11 Lite, जानें इसकी कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया हैंडसेट Mi 11 Lite (एमआई 11 लाइट) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी खासियत इसकी थिकनेस है, Mi 11 Lite 6.8mm पतला और इसका वजन 157 ग्राम है। यह स्मार्टफोन इसी साल फरवरी में लॉन्च हुए Mi 11 का लाइट वर्जन है। फोन को जैज ब्लू, टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

बात करें कीमत की तो Mi 11 Lite के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है। फोन की प्री-बुकिंग 25 जून को दोपहर 12 बजे होगी। इसकी पहली सेल 28 जून को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से होगी।

Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 डिजिटल एडिशन की फिर शुरू हुई प्री- बुकिंग 

Mi 11 Lite: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है। इसमें एचडीआर 10 का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ 23 डायरेक्टर मोड मिलेंगे। फोन का कैमरा 30fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।

Mi Watch Revolve Active भारत में हुई लॉन्च, Sp02 सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है ये स्मार्टवॉच

प्लेटफार्म/ रैम/ प्रोसेसर 
यह स्मार्टफोन Android 11 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 जीपीयू दिया गया है। 

बैटरी
Mi 11 Lite में पावर बैकअप के लिए 4250 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है। 
 

Created On :   23 Jun 2021 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story