- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- आज सेल के लिए आएगा माइक्रोमैक्स...
आज सेल के लिए आएगा माइक्रोमैक्स Canvas Infinity Pro स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में Canvas Infinity Pro स्मार्टफोन को पेश था है। इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए है। साथ ही इस फोन की खासियत इसमें दिया गया डुअल फ्रंट कैमरा है जो कि सेल्फी लवर्स को लुभाने के लिए काफी है। वहीं, अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह हैंडसेट आज एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए रात 00:00 Hrs पर उपलब्ध होगा। इस साल के ट्रेंड को फॉलो करते हुए माइक्रोमैक्स ने Canvas Infinity Pro स्मार्टफोन में भी18:9 रेशियो का स्क्रीन डिसप्ले दिया है। इससे पहले कंपनी ने Canvas Infinity स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसमें 18:9 का उच्च स्क्रीन रेशियो दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
माइक्रोमैक्स Canvas Infinity Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच का (1440x 720 पिक्सल) फुल विजन डिसप्ले के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। वह इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। माइक्रोमैक्स Canvas Infinity Pro स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें 20-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए माइक्रोमैक्स Canvas Infinity Pro स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स 20 घंटे तक नॉन स्टॉप बात कर सकते है। वहीं, स्मार्ट फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओवरऑल फोन दिखने में खूबसूरत होगा।
ये भी पढ़ें : Honor V10 को एक दिन में मिले 2 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन
Created On :   6 Dec 2017 12:36 PM IST