Honor V10 को एक दिन में मिले 2 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन

Huaweis honer v10 Gets Over 2.5 lakhRegistrations in a Day.
Honor V10 को एक दिन में मिले 2 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन
Honor V10 को एक दिन में मिले 2 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Huawei के सब ब्रांड Honor ने मंगलवार को बीजिंग के एक इवेंट में Honor V10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया।  Honor V10 और Honor 7X को चीन में 5 दिसंबर से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इसी दिन संभवत: Honor V10 की ग्लोबल लॉन्चिंग भी की जाएगी।

जिस दिन Honor V10 को लॉन्च किया गया उसी दिन इस स्मार्टफोन की प्री-रजिस्ट्रेशन चीन में शुरू कर दी गई।  GizChina की रिपोर्ट से ये माना जा सकता है कि इस स्मार्टफोन को अच्छी शुरुआत मिली है। Honor V10 को लॉन्च के बाद से 250,000 को रजिस्ट्रेशन मिले हैं। इससे ये माना जा सकता है कि इस स्मार्टफोन के प्रति लोगों की रूचि ज्यादा है। लेकिन ध्यान रहे ये केवल रजिस्ट्रेशन संख्या है। ना कि प्री-बुकिंग संख्या।

Related image

 

Honor 7X को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम/ 64GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 26,400 रुपये), 6GB रैम/ 64GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 29,300 रुपये) और 6GB रैम/ 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 34,200 रुपये) रखी गई है।

डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor V10 एंड्रॉयड 8.0 बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है। इसमें 5.99-इंच फुल-HD+ (1080x2160 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB रैम के साथ 2.36GHz HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में PDAF और डुअल LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसके इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  4G VoLTE, डुअल-बैंड (2.4GHz + 5GHz) Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, इंफ्रारेड, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C (2.0), और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3750mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   3 Dec 2017 12:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story