Moto E7 Power स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

Moto E7 Power स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स
Moto E7 Power स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स
Moto E7 Power स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Lenovo (लेनोवो) के स्वामित्व वाली Motorola (मोटोरोला) ने बीते दिनों भारतीय बाजार में नया मिड बजट रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया था। आज यानि 26 फरवरी से इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। यहां हम बात कर रहे हैं Moto E7 Power की, जिसकी सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू हो चुकी है। 

इस सेल के अलावा यह स्मार्टफोन देशभर के सभी लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। स्मार्टफोन कोरल रेड और तहीटी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Noise Buds Solo TWS ईयरफोन्स में भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कीमत और ऑफर्स
Moto E7 Power के 2GB रैम+ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है। वहीं इसके 4GB रैम+ 64GB वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपए रखी गई है। 

बात करें इस स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की तो, ​Flipkart से इसे नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है। 

Moto E7 Power के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

Moto E7 Power में 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्स रेशियो 20:9 है। 

WhatsApp को टक्कर देगा भारत सरकार का नया स्वदेशी ऐप "संदेश"

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा स​कता है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए Moto E7 Power में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   26 Feb 2021 6:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story