Moto G8 Plus स्मार्टफोन 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Moto G8 Plus will be launched on October 24, these features can be found
Moto G8 Plus स्मार्टफोन 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
Moto G8 Plus स्मार्टफोन 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। यह फोन लोकप्रिय G सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन Moto G8 Plus है, जो 24 अक्टूबर को ब्राजील में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल लॉन्च से पहले इस फोन की कई लीक जानका​रियां सामने आई हैं, जिसके अनुसार इस फोन में शानदार कैमरा मिल सकता है।

G7 Plus अपग्रेड वर्जन
इस फोन को Moto G7 Plus का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है। पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

दो वेरिएंट
फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार Moto G8 Plus के एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 9 Pie ओएस पर काम करेगा। 

डिस्प्ले
इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.3 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2280 × 1080 पिक्सल है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। वहीं दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।   

Created On :   16 Oct 2019 6:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story