Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें इसकी खूबियां और कीमत

Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें इसकी खूबियां और कीमत
Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें इसकी खूबियां और कीमत
Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें इसकी खूबियां और कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Noise (नॉइस) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच ColorFit Pro 3 Assist (कलरफिट प्रो 3 असिस्ट) को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ में कंपनी ने Noise Buds VS103 (नॉइस बड्स व्हीएस103) ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भी बाजार में उतारा है। स्मार्टवॉच 5 कलर ऑप्शन  जेट ब्लैक, जेट ब्लू, रोज पिंक, स्मोक ग्रीन और स्मोक ग्रे कलर में उपलब्ध होगी। इसमें हर्ट रेट मॉनिटर और 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। 

वहीं बात करें Noise Buds VS103 की तो कंंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स 18 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। यह  ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं दोनों डिवाइस की कीमत और फीचर्स...

Vivo Y12G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कीमत
Noise ColorFit Pro 3 Assist की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। ऑफर के तहतइसे 3,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री Noise की वेबसाइट से होगी। वहीं Noise Buds VS103 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है, ऑफर के तहत इसे
अमेजन से 1,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Noise ColorFit Pro 3 Assist: स्पेसिफिकेशन
Noise ColorFit Pro 3 Assist में 1.55 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 320x360 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसमें हर्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 सेंसर और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें फाइंड माय फोन, हैंड वॉश रिमाइंड, सेडेंटरी रिमाइंडर, वेक गेस्चर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ।

इस स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं। इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 10 दिनों के बैकअप देने में सक्षम है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 दिया गया है। वहीं वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है।

RedmiBook Pro और RedmiBook ई-लर्निंग एडिशन लैपटॉप भारत में लॉन्च

Noise Buds VS103: फीचर्स
Noise Buds VS103 में 10mm का ड्राइवर दिया गया है। इस बड्स के साथ टच कंट्रोल दिया गया है। इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें दी गई बैटरी 18 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। यह ईयरबड्स क्विक पेयरिंग फीचर के साथ आता है। इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। 

Created On :   6 Aug 2021 9:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story