OnePlus 6 की पहली सेल आज, जानें स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ

OnePlus 6 Open Sale Begins on Amazon India and Croma Stores.
OnePlus 6 की पहली सेल आज, जानें स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ
OnePlus 6 की पहली सेल आज, जानें स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus के दीवानों के लिए आज का दिन खास है। आज से OnePlus के नए हैंडसेट OnePlus 6 की सेल शुरू हो रही है। अमेजन इंडिया की तरफ से OnePlus 6 की आज ओपन सेल है। बता दें कि सेल सोमवार को ही शुरू हो गई थी लेकिन सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर के लिए। अमेजन के अलावा यूजर इसे क्रोमा के ऑफलाइन रिटेल आउटलेट, वनप्लस.इन और  OnePlus के पॉप-अप स्टोर से करीद पाएंगे। साथ ही बेंगलुरु में OnePlus 6 एक्सपीरिएंस स्टोर में उपलब्ध रहेगा। ध्यान रहे, OnePlus 6 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिरर ब्लैक फिनिश में मिलेगा। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक रंग में खरीदा जा सकेगा।

 

Image result for OnePlus 6

 

OnePlus 6 की कीमत और ऑफर

इंडियन मार्केट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये होगी। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। OnePlus 6 भारत में अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए 21 मई को उपलब्ध हो गया था, लेकिन आम यूजर के लिए ओपन सेल 22 मई से शुरू होगी। कंपनी ने इस सेल के लिए एसबीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।

 OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौजूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।

OnePlus 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

 

Image result for OnePlus 6


OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।
 

OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वजन 177 ग्राम।

Created On :   22 May 2018 5:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story