स्मार्टफोन: OPPO F15 भारत में हुआ लॉन्च, VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 का मिलेगा सपोर्ट

Oppo F15 launch with 48 megapixel camera setup, price 19,990
स्मार्टफोन: OPPO F15 भारत में हुआ लॉन्च, VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 का मिलेगा सपोर्ट
स्मार्टफोन: OPPO F15 भारत में हुआ लॉन्च, VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 का मिलेगा सपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO (ओप्पो) ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन F15 (एफ 15) लॉन्च कर दिया है। साल 2020 में कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है। यह हैंडसेट F-सीरीज का हिस्सा है, जिसमें OPPO F11, OPPO F 11 प्रो और अन्य स्मार्टफोन शामिल हैं। 

Oppo F15 की कीमत 19,990 रुपए रखी गई है, यह कीमत 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज की है।  इसकी पहली सेल 24 जनवरी को आयोजित होगी। फोन को ई कॉमर्स Amazon.in, Flipkart और Oppo India ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए आज से उपलब्ध होगा।  

खासियत
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है। वहीं इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। यह फोन वाटरड्ररॉप स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन लाइटनिंग ब्लैक और यूनीकॉर्न व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले

Oppo F15 में 6.4 इंच की फुल HD+ ​AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक में में क्वॉड कैमरा ​सेटअप दिया गया है। ​इसमें अपर्चर एफ /1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और पोर्ट्रेट शॉट और शॉट के लिए 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स शामिल हैं।

वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई वीडियो ब्यूटिफिकेशन, जेंडर और एज डिटेक्शन जैसे फीचर से लैस है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
Oppo F15 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 पर रन करता है। इस फोन में 
ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 (MT6771V) प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Mali G72 MP3 जीपीयू दिया गया है। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Created On :   16 Jan 2020 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story