- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 26 मार्च को लॉन्च होगा Oppo F7,...
26 मार्च को लॉन्च होगा Oppo F7, स्मार्टफोन में क्या होगा नया यहां जानें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Oppo मोबाइल्स ने मंगलवार को मीडिया को 26 मार्च को होने वाले एक लॉन्च इवेंट का इनवाइट भेजा। मुंबई में होने वाले इस इवेंट में Oppo F7 से पर्दा उठाया जाएगा। नया हैंडसेट कंपनी की एफ सीरीज के आखिरी हैंडसेट ओप्पो एफ5 का अपग्रेड है। ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने "ओप्पो एफ6" नाम को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इनवाइट के मुताबिक, ओप्पो एफ7 चुनिंदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस होगा। मजेदार बात यह है कि लॉन्च इवेंट में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन मौजूद रहेंगे। इसका खुलासा कंपनी के ट्विटर हैंडल के जरिए किया गया। पिछले हफ्ते पोस्ट किए गए टीजर से पता चला था कि ओप्पो के इस फोन में पतले बेजल वाला डिस्प्ले और आईफोन X जैसा फ्रंट पैनल होगा।
ये भी पढ़ें : Vivo Carnival sale : अमेजन पर छूट के साथ मिल रहे ये वीवो स्मार्टफोन
टीजर से यह भी खुलासा हुआ है कि ओप्पो एफ7 दिखने में लीक हुए ओप्पो आर15 जैसा है। ओप्प आर15 में 6.28 इंच (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। रिपोर्ट तो यह भी है कि वनप्लस 6 भी इसी फोन के डिजाइन से प्रेरित होगा।
याद रहे कि ओप्पो ए71 (2018) भारतीय मार्केट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो का आखिरी स्मार्टफोन था। हैंडसेट एआई ब्यूटी रेकग्निशन तकनीक के साथ आया है। इस फीचर के जरिए चेहरे की तस्वीर के साथ यूजर कई प्रयोग कर पाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा नए हैंडसेट में बोकेह इफेक्ट भी जोड़ा गया है, जिससे सेल्फी का बैकग्राउंड ब्लर किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर होगा एक्सक्लूसिव उपलब्ध
Created On :   14 March 2018 10:11 AM IST