स्मार्ट टीवी: Philips ने लॉन्च किए दो प्रीमियम 4K LED TV, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्ट टीवी: Philips ने लॉन्च किए दो प्रीमियम 4K LED TV, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्ट टीवी: Philips ने लॉन्च किए दो प्रीमियम 4K LED TV, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्ट टीवी: Philips ने लॉन्च किए दो प्रीमियम 4K LED TV, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीदरलैंड की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Philips (फिलिप्स) ने भारतीय बाजार में दो नए 4K LED स्मार्ट TV लॉन्च ​कर दिए हैं। प्रीमियम सेगमेंट के तहत लॉन्च किए गए इन टीवी में 50 इंच और 58 इंच मॉडल शामिल हैं। दोनों टीवी बॉर्डरलेस डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं, जिनमें अल्ट्रा रेजॉलूशन अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। दोनों टीवी में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है।

बात करें कीमत की तो 50 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 1,05,990 रुपए रखी गई है। वहीं, इसके 58 इंच के नए 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 1,19,990 रुपए है। दोनों टीवी को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन चैनल से भी खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कितनी खास हैं ये टीवी...

Soundcore Rave Mini पार्टी स्पीकर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
दोनों टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं। दोनों LED टीवी में HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इन टीवी के पैनल में 80 लाख से ज्यादा पिक्सल हैं। इनमें 16:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है।

दोनों स्मार्ट टीवी Saphi ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। खासियत यह कि यह आइकन बेस्ड मेन्यू को एक बटन से ही ऐक्सेस करने की सुविधा देता है। यह अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब सहित कई अन्य ऐप्स का सपोर्ट करता है। इस टीवी में पॉप्युलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप इन-बिल्ट दिए गए हैं।

Samsung ने पेश किया कनेक्टेड फ्रिज, जानें कीमत और फीचर्स

शानदार साउंड क्वालिटी के लिए दोनों टीवी में डॉल्बी विजन डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है। इनमें 10W स्पीकर के जरिए कुल 20W साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें पांच-बैंड इक्वलाइजर की मदद से अपने अनुसार सेट किया जा सकता है। इसके अलावा यह नाइट मोड और बेस एन्हांसमेंट जैसे फीचर से लैस है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 एन (मिराकास्ट सपोर्ट के साथ), ईथरनेट (RJ-45) पोर्ट, हेडफोन जैक और तीन HDMI पोर्ट के साथ-साथ दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

Created On :   17 July 2020 7:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story