पोर्ट्रोनिक्स डैश 12 TWS बूमबॉक्स स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Portronics Dash 12 TWS Boombox Speaker Launched in India, Know Price
पोर्ट्रोनिक्स डैश 12 TWS बूमबॉक्स स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
पार्टी स्पीकर पोर्ट्रोनिक्स डैश 12 TWS बूमबॉक्स स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पोर्टेबल कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) ने भारत में डैश 12 TWS बूमबॉक्स स्पीकर्स लॉन्च किया है। कंपनी ने ये डिवाइस भारत में 12वीं सालगिरह के खास मौके पर पेश किया है। जिसमें ट्विन 60W ड्राइवर IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग और 9 घंटे तक के प्लेबैक टाइम का दावा किया गया है। इस स्पीकर को पोर्ट्रोनिक्स की वेबसाइट और Amazon.in के अलावा अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। 

कंपनी इस पार्टी स्पीकर की खरीद पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है। बात करें कीमत की तो Portronics Dash 12 को 12,999 की प्राइज टैग के साथ पेश किया गया है। लेकिन कंपनी अपनी 12वीं सालगिरह के मौके पर इसे 7,799 रुपए में खरीदने का मौका दे रही है। 

Portronics Dash 12 स्पेसिफिकेशन
पोर्ट्रोनिक्स डैश 12 में ट्विन ड्राइवरों के साथ बूमबॉक्स स्टाइल TWS स्पीकर दिए गए हैं। यह स्पीकर 60W आउटपुट देते हैं। इसमें v5.0, औक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें बिल्ट-इन मल्टी-कलर्ड एलईडी लाइट्स भी दी गई हैं जो बीट्स प्लेइंग के अनुसार स्ट्रोब करती हैं। 

डैश 12 के साथ कराओके मोड और वायर्ड माइक्रोफोन के अलावा ब्लूटूथ और USB पेन ड्राइव का भी सपोर्ट दिया गया है। इस स्पीकर में बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेन्ट का भी सपोर्ट मिलता है इसके साथ ही इसमें इक्विलाइजर भी दिया गया है।  

पावर बैकअप के लिए इसमें 6600mAh रीचार्जेबल बैटरी दी गई है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 9 घंटे के बैकअप देने में सक्षम है। इसमें चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह स्पीकर IPX5 वॉटर रेसिस्टेंट है।

Created On :   25 Jun 2022 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story