न्यू ईयरबड्स: Moto Buds Loop और Moto Buds Bass भारत में बोस-ट्यून्ड ऑडियो के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Moto Buds Loop और Moto Buds Bass भारत में बोस-ट्यून्ड ऑडियो के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • मोटो बड्स लूप की भारत में कीमत 7,999 रुपए है
  • मोटो बड्स बास की कीमत 1,999 रुपए रखी गई है
  • बिक्री क्रमशः 1 सितंबर और 8 सितंबर से शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है। इनमें मोटो बड्स लूप (Moto Buds Loop) और मोटो बड्स बास (Moto Buds Bass) शामिल हैं। इनमें से बड्स लूप को बोस द्वारा ट्यून किया गया है और कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग केस सहित 39 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। वहीं मोटो बड्स बास हेडसेट 48 घंटे तक का कुल प्लेबैक समय और 50dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) प्रदान करता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...

Moto Buds Loop और Moto Buds Bass की भारत में कीमत और उपलब्धता

मोटो बड्स लूप की भारत में कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। जबकि मोटो बड्स बास की कीमत 1,999 रुपए है। मोटो बड्स बास को पैनटोन-प्रमाणित ब्लू ज्वेल, डार्क शैडो और पॉसी ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं मोटो बड्स लूप ट्रेकिंग ग्रीन रंग में उपलब्ध है। इनकी बिक्री देश में क्रमशः 1 सितंबर और 8 सितंबर से शुरू होगी। दोनों ही डिवाइस को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

Moto Buds Loop के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 12 मिमी ड्राइवर्स दिए गए हैं और इसे बोस द्वारा ट्यून किया गया है। यह 3D जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए स्पैटियल साउंड तकनीक को सपोर्ट करता है। प्रत्येक ईयरफोन में वॉयस पिकअप सेंसर और क्रिस्टलटॉक AI के साथ एक डुअल-माइक सिस्टम शामिल है, जो क्लियर कॉल के लिए बैकग्राउंड नॉइज को कम करता है। यह ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी प्रदान करता है और इसे एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 इसे रेटिंग मिली है।

मोटो बड्स लूप मोटो AI और स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स को सपोर्ट करता है, और मोटो बड्स ऐप के साथ कंपैटिबल है। दावा किया गया है कि यह हेडसेट एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक चलता है, और केस के साथ, यह कुल 39 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करता है। 10 मिनट का क्विक चार्ज तीन घंटे तक यूज किया जा सकता है।

Moto Buds Bass के स्पेसिफिकेशन

मोटो बड्स बास में 12.4 मिमी कम्पोजिट डायनेमिक ड्राइवर और हाई-रेज LDAC ऑडियो कोडेक सपोर्ट है। TWS इन-ईयर हेडसेट ट्रांसपेरेंसी, अडैप्टिव और ऑफ मोड के साथ 50dB तक ANC सपोर्ट करता है। यह स्पैटियल ऑडियो और मोटो बड्स ऐप कम्पैटिबिलिटी को सपोर्ट करता है, जिससे ANC, EQ मोड और टच कंट्रोल कस्टमाइजेशन की सुविधा मिलती है।

मोटो बड्स बास गूगल फास्ट पेयर, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। प्रत्येक ईयरबड में तीन माइक्रोफो हैं जो क्रिस्टलटॉक AI, ENC और स्पष्ट कॉल के लिए एंटी-विंड नॉइज रिडक्शन को सपोर्ट करते हैं।

वायरलेस हेडसेट के बारे में कहा गया है कि यह 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है और केस के साथ, एक बार चार्ज करने पर यह 48 घंटे तक चल सकता है। 10 मिनट के क्विक चार्ज से दो घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। बड्स को IP54 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है।

Created On :   29 Aug 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story