रियलमी सी33 भारत में हुआ लॉन्च, 10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Realme c33 launch in india, know price and features
रियलमी सी33 भारत में हुआ लॉन्च, 10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स
सस्ता स्मार्टफोन रियलमी सी33 भारत में हुआ लॉन्च, 10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना सस्ता हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं सी33 की, जिसमें 10 हजार रुपए की कम कीमत में 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है। इस स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

बात करें कीमत की तो Realme C33 को 8,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को Aqua Blue, Night Sea और Sandy Gold कल ऑप्शन में पेश किया गया है।

Realme C33 स्पेसिफिकेशन
Realme C33 में 6.5-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है। वहीं टच सैंपलिंग रेट 120Hz का है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये स्मार्टफोन Android 12-बेस्ड Realme UI S Edition पर काम करता है। इसमें 4GB रैम तक रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से TB तक बढ़ाया जा सकता है।पावर बैकअप के लिए Realme C33 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ये 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Created On :   6 Sep 2022 10:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story