स्मार्टफोन: Realme Narzo 10 और Narzo 10A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo 10 and Narzo 10A launch in India, know price
स्मार्टफोन: Realme Narzo 10 और Narzo 10A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन: Realme Narzo 10 और Narzo 10A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Realme (रियलमी) ने अपनी बहुचर्चित स्मार्टफोन सीरीज Narzo (नारजो) को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत कंपनी ने दो हैंडसेट Narzo 10 (नारजो 10) और Narzo 10A (नारजो 10ए) को बाजार में उतारा है। दोनों स्मार्टफोन मिडरेंज और बजट सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं। बता दें कि पहले इस सीरीज को 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस (COVID- 19) लॉकडाउन के चलते कंपनी को लॉन्च डेट स्थगित कर दी थी।

बात करें कीमत की तो Realme Narzo 10 को 11,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं Realme Narzo 10A की कीमत 8,499 रुपए है। इस फोन को सो ब्लू और सो वाइट कलर विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है। जबकि Realme Narzo 10 दैट ग्रीन, दैट वाइट कलर में उपलब्ध होगा।

iPhone SE 2020 की बिक्री जल्द होगी शुरू, मिलेगा इतना कैशबैक

Realme Narzo 10 के स्पेसिफिकेशंस
Realme Narzo 10 में 6.5 इंच की HD+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1600x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W क्विक चार्जर को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 119 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंसर, तीसरा पोर्ट्रेट लेंस और चौथा मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि AI सपोर्ट करता है।
 
इस फोन में 3GBऔर 4GB रैम का विकल्प मिलता है। वहीं इंटरनल स्टोरेज इसमें 128GB दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G80 चिपसेट दिया गया है।

Realme Narzo 10A  
इस स्मार्टफोन में भी 6.5 इंच HD+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ये हैं 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, जानें इनकी खासियत

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा, तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। यह कैमरा एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Realme Narzo 10A में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन भी  यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें MediaTek Helio G70 चिपसेट दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस फोन में के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

Created On :   12 May 2020 5:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story