Note Series: Redmi Note 9 pro और Redmi Note 9 pro Max भारत में लॉन्च, इन खूबियों से हैं लैस

Redmi Note 9 pro and Redmi Note 9 pro Max launched in India, know price
Note Series: Redmi Note 9 pro और Redmi Note 9 pro Max भारत में लॉन्च, इन खूबियों से हैं लैस
Note Series: Redmi Note 9 pro और Redmi Note 9 pro Max भारत में लॉन्च, इन खूबियों से हैं लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने नोट सीरीज को आगे बढ़ाते हुए भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 9 pro (रेडमी नोट 9 प्रो) और Redmi Note 9 pro Max (रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स) को लॉन्च कर दिया है। Redmi Note 9 सीरीज Redmi Note 8 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है। दोनों हैंडसेट क्वाड रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले के साथ आते हैं।

बता दें कि दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पहले ऑफलाइन होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इवेंट का आयोजन ऑनलाइन किया गया। फिलहाल जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के स्पेफिकेशन और फीचर्स, साथ ही जानते हैं इनकी कीमत...

कीमत
Redmi Note 9 pro को 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। बात करें Redmi Note 9 pro Max की तो इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है, जबकि इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपए और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है। 

Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro ऑरोरा ब्लू, ग्लेसियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। इनमें से Redmi Note 9 Pro की पहली सेल 17 मार्च को आयोजित होगी। वहीं Redmi Note 9 pro Max बिक्री के लिए 25 मार्च को उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो स्टोर्स में उपलब्ध होंगे।

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

Redmi Note 9 Pro Max स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल-HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसकी स्क्रीन को ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।

बात करें कैमरे की तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया है। इसके अलावा तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 9 pro Max स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,020 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Realme 6 और 6 Pro इस सप्ताह पहली बार होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध

Redmi Note 9 pro स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन की स्पे​सिफिकेशन और फीचर्स काफी ​हद तक Redmi Note 9 pro Max की तरह है। इस हैंडसेट में 6.67 इंच की फुल-HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इस​की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में भी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी के साथ दूसरा 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। पावर के लिए इस फोन में 5,020 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Created On :   12 March 2020 9:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story