Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 19,999 रुपए

Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 19,999 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में किफायती 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Galaxy A22 5G (गैलेक्सी ए22 5जी) को बाजार में उतारा है। फोन में 11 5G बैंड दिया गया है, जिससे आपको 5G नेटवर्क पर तेज स्पीड मिलेगी। फोन को ग्रे, मिंट और वॉयलेट कलर में उपलब्ध होगा, ऑनलाइन स्टोर से इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, वहीं 25 जुलाई से रिटेल स्टोर से शुरू खरीदा जा सकेगा।

बात करें कीमत की तो Galaxy A22 5G को 19,999 रुपए की शुरुआती प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है।

OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A22 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Samsung Galaxy A22 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की फुल HD+ Infinity-V डिस्प्ले है दी गई है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के  फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Poco F3 GT भारत में हुआ लॉन्च, इन शानदार फीचर्स से है लैस

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core 3.1 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
Samsung Galaxy A22 5G में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Video source: Tech Dekhoji

Created On :   24 July 2021 10:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story