- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy On Nxt पर भारी छूट,...
Samsung Galaxy On Nxt पर भारी छूट, जल्दी करें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने इसी साल अप्रैल में अपने गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट स्मार्टफोन का ज़्यादा स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया था। 64 जीबी स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट को 16,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर मिलने वाला यह फोन आज छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी, क्रिसमस के मौके पर Galaxy On Nxt पर छूट दे रही है।
आज Samsung Galaxy On Nxt स्मार्टफोन 12,900 रुपये में मिलेगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट ने अभी किसी तरह के ऑफर का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, शुक्रवार को होने वाली सेल में स्मार्टफोन पर दिए जाने वाले ऑफर की जानकारी दी जा सकती है। बता दें कि हाल ही में आयोजित हुई फ्लिपकार्ट न्यू पिंच डेज़ सेल में इस स्मार्टफोन को 11,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी दिए गए थे।
यह फोन मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन से लैस है और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3 जीबी रैम। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। डुअल-नैनो-सिम स्लॉट के साथ आने वाले सैमसंग के इस फोन में मौजूद होगी 3300 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 21 घंटे तक का 3जी टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।
ये भी पढ़ें : जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च होंगे Samsung के नए Galaxy A8 और A8+
सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरे एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। रियर कैमरे के साथ फ्लैश मौजूद है और यह फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11एन और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड है।
Created On :   22 Dec 2017 12:27 PM IST