सैमसंग ने लॉन्च किये  गैलेक्सी A54 5G और गैलेक्सी A34 5G, इन खूबियों से हैं लैस 

Samsung launches Galaxy A54 5G and Galaxy A34 5G
सैमसंग ने लॉन्च किये  गैलेक्सी A54 5G और गैलेक्सी A34 5G, इन खूबियों से हैं लैस 
5 जी स्मार्टफोन  सैमसंग ने लॉन्च किये  गैलेक्सी A54 5G और गैलेक्सी A34 5G, इन खूबियों से हैं लैस 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सेमसंग ने अपनी गैलेक्सी ए सीरीज के दो नए 5G स्मार्टफोन लाॅन्च कर दिए हैं। इनमें Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G शामिल हैं। प्रीमियम लुक और फील के साथ और ड्यूरेबिलिटी के लिए डिज़ाईन किए गए Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G में लंबी चलने वाली बैटरी और बेहतर मनोरंजन फीचर्स हैं।

कुनाल अग्रवाल, सीनियर डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘सैमसंग में हम इनोवेशन को जनसमूह तक पहुँचाने में यकीन करते हैं, और Galaxy A54 5G और Galaxy  A34 5G हमारी इस प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं। ये डिवाईस हमारे सिग्नेचर Galaxy डिज़ाईन और नाईटोग्राफी जैसे फ्लैगशिप फीचर्स के साथ प्रीमियम अनुभव प्रदान करती हैं। नाईटोग्राफी की मदद से उपभोक्ता कम रोशनी में भी शार्प इमेज और वीडियो शूट कर सकते हैं। Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G से भारतीय उपभोक्ताओं के बीच 5G का एडॉप्शन बढ़ेगा और सैमसंग को देश में अपनी 5G लीडरशिप मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’

काउंटरप्वाईंट रिसर्च इंडिया स्मार्टफोन मॉडल ट्रैकर दिसंबर 2022 के अनुसार Galaxy ए सीरीज़ पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे तेजी से बढ़ती हुई (10 मिलियन से ज्यादा यूनिटें बिकीं) स्मार्टफोन सीरीज़ थी। काउंटरप्वाईंट रिसर्च इंडिया स्मार्टफोन मॉडल ट्रैकर दिसंबर 2022 के अनुसार 2023 में सैमसंग भारत में वॉल्यूम के मामले में नं. 1 5G स्मार्टफोन निर्माता था।’’

शानदार डिज़ाईन
Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G में फ्लोटिंग कैमरा सेटअप और मैटल कैमरा डेको है, जो डिवाईस के रंग के अनुरूप है। Galaxy A54 5G में ग्लास बैक है, जो इसे प्रीमियम लुक और फील देता है।

शानदार ड्यूरेबिलिटी
Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G आईपी 67 रेटिंग के साथ स्पिल एवं स्प्लैश रज़िस्टैंस प्रदान करते हैं, यानि ये 1 मीटर ताजा जल में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकते हैं। ये डस्ट और धूल के लिए भी रज़िस्टैंट हैं।
दोनों डिवाईसेज़ के डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है। इसलिए स्क्रैच और ड्रॉप के लिए बेहतर सुरक्षा मिलती है। Galaxy A54 5G बैक पैनल पर भी गोरिल्ल ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आता है।

शानदार कैमरा
Galaxy A54 5G में 50 मेगापिक्सल ओआईएस प्राईमरी लैंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड लैंस है, जबकि A34 5G में 48 मेगापिक्सल का ओआईएस प्राईमरी लैंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड लैंस है। दोनों मॉडलों में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस है। इन डिवाईसेज़ में फ्लैगशिप ‘नाईटोग्राफी’ फीचर है, जो ग्राहकों को कम रोशनी में ज्यादा ब्राईट और शार्प फोटो एवं वीडियो लेने में मदद करते हैं। इन फोन में ऑटो नाईट मोड है, जो कम रोशनी में अनुकूलित हो जाता है, ताकि यूज़र्स को मैन्युअल तरीके से कैमरा मोड को स्विच न करना पड़े।

शानदार डिस्प्ले और मनोरंजन
Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G में सुपर एमोलेड टेक्नॉलॉजी और मिनिमाईज़्ड बेज़ेल हैं। दोनों डिवाईसेज़ में 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है, जिससे फास्ट मोशन में भी बहुत ही सुगम सीन-टू-सीन ट्रांज़िशन प्राप्त होते हैं। इसके अलावा एडैप्टिव रिफ्रेश रेट द्वारा बैटरी एफिशियंसी बहुत बढ़ जाती है, जबकि विज़न बूस्टर तेज धूप में भी विज़िबिलिटी को बढ़ा देता है। क्विक पैनल में आई कम्फर्ट शील्ड यूज़र्स की आँखों की सुरक्षा करती है।

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Galaxy A54 5G और A34 5G एक बार चार्ज करके 2 दिन से ज्यादा समय तक चलते हैं। शानदार सुरक्षा और फ्यूचर रेडी Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G सैमसंग की डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म नॉक्स के साथ सर्वोच्च सुरक्षा प्रदान करता है, और आपके पर्सनल डेटा को रियल-टाईम में सुरक्षित रखता है। Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G चार ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 5 सालों के सुरक्षा अपग्रेड के साथ आते हैं, ताकि ये डिवाईस हमेशा अप-टू-डेट रहें।

शानदार अनुभव
Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G उपभोक्ताओं को अनेक उपयोग एक्सपीरिएंशल फीचर्स प्रदान करते हैं, जिनसे उनका जीवन बेहतर बने। अद्वितीय वॉईस फोकस फीचर द्वारा यूज़र्स ज्यादा स्पष्ट वॉईस/वीडियो कॉल का अनुभव प्राप्त करते हैं क्योंकि वॉईस बैकग्राउंड न्वाईज़ से अलग हो जाती है। ऑल-न्यू सैमसंग वॉलेट द्वारा उपभोक्ताओं को कार्ड के सुगम टैप एंड पे और यूपीआई पेमेंट का अनुभव मिलता है। यूज़र्स अपने डिजिटल आईडी जैसे पैन, ड्राईविंग लाईसेंस, वैक्सीन सर्टिफिकेट आदि भी सुरक्षित रख सकते हैं। सैमसंग वॉलेट सैमसंग नॉक्स से डिफेंस ग्रेड की सिक्योरिटी द्वारा सुरक्षित है। सैमसंग वॉलेट में सैमसंग पास की फंक्शनलिटी है, जो पासवर्ड को सुरक्षित रखता है और यूज़र्स को ऐप्स एवं सर्विसेज़ में तेजी से लॉग इन करने में समर्थ बनाता है। Galaxy A54 5G और A34 5G में लेटेस्ट वन यूआई 5.1 है, जो स्टिकर, ईमोज़ी और गिफ मेमे के साथ विस्तृत कस्टमाईज़ेशन विकल्प प्रदान करता है। 
 

Created On :   28 March 2023 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story