Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 डिजिटल एडिशन की फिर शुरू हुई प्री- बुकिंग, जानें क्या है कीमत

Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 डिजिटल एडिशन की फिर शुरू हुई प्री- बुकिंग, जानें क्या है कीमत
Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 डिजिटल एडिशन की फिर शुरू हुई प्री- बुकिंग, जानें क्या है कीमत
Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 डिजिटल एडिशन की फिर शुरू हुई प्री- बुकिंग, जानें क्या है कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गेमिंग की दुनिया में जापानी दिग्गज कंपनी Sony (सोनी) का PlayStation (प्लेस्टेशन) काफी पॉपुलर है। ​गेम लवर्स के लिए अच्छी खबर यह कि कंपनी ने PlayStation 5 की प्री- बुकिंग आज से एक बार फिर शुरू कर दी है। भारतीय बाजार में PlayStation 5 की ये चौथी बार बुकिंग है, जबकि इसके डिजिटल-ओनली काउंटरपार्ट "PlayStation 5 डिजिटल एडिशन" की दूसरी। इससे पहले भी Sony ने अपने PlayStation 5 की प्री- बुकिंग रखी थी जो कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गई थी। 

आपको बता दें कि Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 डिजिटल एडिशन की प्री-बुकिंग आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि प्री-ऑर्डर की शिपिंग 30 जून से 5 जुलाई के बीच शुरू हो जाएगी।

Mi Watch Revolve Active भारत में हुई लॉन्च, Sp02 सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है ये स्मार्टवॉच

कीमत
बात करें कीमत की तो, Sony PlayStation 5 भारत में 49,900 की शुरुआती प्राइज के साथ आता है। वहीं PS5 Digital Edition की कीमत 39,990 रुपए है। इन दोनों कंसोल के बीच अंतर की बात करें तो Digital Edition में ब्लू-रे डिस्क ड्राइव नहीं दी गई है।

उपलब्धता
इसे कंपनी की आधिकारिक साइट और Sony Center के अलावा ई- कॉर्स साइट Amazon, Flipkart, Games The Shop, Prepaid Gamer Card, Reliance Digital, और Vijay Sales में उपलब्ध कराया गया है। 

PlayStation 5 की खूबियां
सोनी के PlayStation 5 में PS4 के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिलता है। इसमें ड्यूल सेंस कंट्रोलर मिलता है। इसके साथ कंसोल और उसका बेस, usb टाइप c केबल और एक HDMI पोर्ट भी मिलता है। इसमें 4k रेजॉल्यूशन के साथ 4k UHD Bluray भी मिलता है। इसमें Custom 8-core AMD Zen 2 CPU @ 3.5GHz with SMT का CPU भी मिलता है, जो कि बेहतर परफोर्मेंस देता है। 

Infinix ला रहा 160W चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, कंपनी ने टीज कर दिए ये संकेत

इसमें custom AMD RDNA 2 GPU 36 CUs @ 2.3 GHz का gpu दिया गया है। जो कि गेमिंग के दौरान आपको शानदार अनुभव देता है। इसमें 16 GB GDDR6 रैम के साथ 448 GB/s मेमोरी बैंडविड्थ मिलती है। इसमें आपको 825 GB PCIe Gen4 NVMe SSD स्टोरेज के साथ NVMe SSD slot USD HDD एक्सटर्नल स्टोरेज मिलती है। 

Created On :   23 Jun 2021 7:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story