- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Google Assistant करेगी 'नमस्ते', ...
Google Assistant करेगी 'नमस्ते', समझेगी हिंदी जुबान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी की वर्चुअल सहयोगी "गूगल असिस्टेंट" अब यूजर से हिंदी में "नमस्ते" करेगी और अन्य दिशा-निर्देश भी समझेगी। कंपनी ने अब इसे हिंदी भाषा में बोलने, समझने के लिए सक्षम बना दिया है। इस असिस्टेंट की सेवा एंड्रॉयड (6.0 से ऊपर मार्शमैलो व अन्य सपोर्ट वाले) फोन यूजर को दे दी गई है। कहा गया है कि जल्द ही यह असिस्टेंट एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप, आईफोन और एंड्रॉयड गो एडिशन स्मार्टफोन में भी सपोर्ट करना शुरू कर देगी।
पिछले साल गूगल ने हिंदी असिस्टेंट अलो को अन्य फोन के लिए अंग्रेजी व जियो 4जी फीचर फोन में खास तौर से उपलब्ध करवाया था। अब हिंदी असिस्टेंट फीचर गुरुवार से यूजर के लिए जारी कर दिया गया है। हमने एंड्रॉयड 7.0 पर चलने वाले एलजी जी5 में इस असिस्टैंट का इस्तेमाल किया। "नमस्ते" बोलने पर यह बोलकर "नमस्टे" में जवाब देती है। साथ ही एक स्माइली के साथ "namaste" लिखकर आता है। इस फीचर के लिए फोन के होम बटन को कुछ सेकेंड के लिए दबाकर रखना होगा। साथ ही अगर आप "नमस्ते" हिंदी में लिखा देखना चाहते हैं तो सिस्टम लैंग्वेज विकल्प में जाकर हिंदी चुनना होगा।
गूगल असिस्टेंट की मदद से आप पूछ और बता सकते हैं, ""आप कैसे हैं, क्या कर रहे हैं, आपका दिन कैसा रहा, कौन सा रास्ता पास है, जहां जल्दी पहुंचा जा सकता है?"" साथ ही अगर आप अपनी गूगल असिस्टेंट से कहेंगे, ""कल सुबह 7 बजे का अलार्म लगा दो"" तो वह आपके लिए यह भी करने में सक्षम होगी।
जिन स्मार्टफोन में सपोर्ट का हमने ज़िक्र किया, आप उनका होम बटन कुछ सेकेंड तक दबाएं। फिर कहें "ओके गूगल", इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपकी सेवा में "हाज़िर" हो जाएगा। इसका इस्तेमाल आप व्यस्त होने पर किसी को मैसेज करने, कॉल करने, रिमाइंडर लगाने और डायरेक्शन पूछने के लिए कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट की टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर पूर्वी शाह ने बताया, ""गूगल असिस्टेंट पूरी तरह भारतीय है। यह आपकी भाषा में आपकी चीज़ें समझता है। बिरियानी की रेसिपी से लेकर क्रिकेट स्कोर जानने तक यह आपकी मदद करेगा।""
मशीन लर्निंग वाला गूगल असिस्टेंट फीचर दो दशक के सर्च अनुभव और भाषाओं, कंप्यूटर और यूज़र कॉन्टेंट की जानकारी के साथ तैयार किया गया है। आप गूगल असिस्टेंट से कुछ ऐसे सवाल कर पाएंगे - सबसे करीब पंजाबी रेस्त्रां कहां है?, दादर तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?, क्रिकेट का स्कोर क्या चल रहा है? इसी तरह आप गूगल असिस्टेंट को निर्देश भी दे पाएंगे - कल सुबह मुझे 7 बजे जगाओ, सेल्फी खींचो, डैडी को एसएमएस भेजो कि 5 मिनट में पहुंचेंगे।
Created On :   16 March 2018 11:05 AM IST