Vodafone ने पेश किया 299 रुपये का रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान

The Vodafone Rs. 299 Red Basic Postpaid Plan Offers 20GB Data.
Vodafone ने पेश किया 299 रुपये का रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान
Vodafone ने पेश किया 299 रुपये का रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vodafone हाल ही में अपने रेड पोस्टपेड प्लान में कुछ फेरबदल किए थे। अब कंपनी ने अपने रेड पोस्टपेड प्लान सीरीज का नया 299 रुपये का बेसिक प्लान लॉन्च किया है। रिलायंस जियो को चुनौती देने के मकसद से ये प्लान अब ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉल के साथ आते हैं। Vodafone रेड पोस्टपेड प्लान चुनने वाले ज्यादातर सब्सक्राइबर अमेजन प्राइम मेंबरशिप और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पाते हैं। वहीं, नए प्लान के अपने फायदे हैं। रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान 299 रुपये का है। इसमें वोडाफोन के ग्राहकों को 20 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा भी कई सुविधाएं दी जाएंगी।

 

Image result for Vodafone

 

ये भी पढ़ें : iPhone X से भी महंगा है ये साधारण सा दिखने वाला Panasonic स्मार्टफोन

299 रुपये वाला वोडाफोन रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान कंपनी की इस सीरीज का सबसे सस्ता प्लान है। डेटा के फायदे के अलावा वोडाफोन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोमिंग में मुफ्त इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल और मुफ्त 100 SMS भेजने की सुविधा देगी। इसके अलावा इस पैक को चुनने वाले सब्सक्राइबर 12 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन पाएंगे। इस प्लान के तहत 50 जीबी तक डेटा रोलओवर करने की भी सुविधा है। वोडाफोन का कहना है कि 299 रुपये वाले रेड बेसिक प्लान में कुल 2,400 रुपये का फायदा है। गौर करने वाली बात है कि इस प्लान को सिर्फ माय वोडाफोन ऐप के जरिए चुना जा सकता है। यह कंपनी की वेबसाइट पर नहीं उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : Xiaomi Mi Pad 4 के टीजर से हुआ खासियतों का खुलासा

 

Image result for Vodafone

 

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के भी अब Google Chrome के एंड्रॉयड ऐप पर कंटेंट पाना आसान

बता दें कि 399 रुपये से लेकर 2,999 रुपये तक वाले वोडाफोन रेड प्लान बिल गारंटी, मोबाइल शील्ड, रेड हॉट डील्स, अमेज़न व नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं। लेकिन 299 रुपये वाले रेड बेसिक प्लान में सब्सक्राइबर को ये सारे फायदे नहीं मिलेंगे। जैसा कि हमने आपको पहले बताया,  Vodafone Red Basic प्लान वोडाफोन मोबाइल ऐप में उपलब्ध है। इसे यूजर Active Packs and Plans > Browse other plans में जाकर जांच सकते हैं।

Created On :   27 Jun 2018 11:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story