इंटरनेट की सुस्त स्पीड पर गुस्सा आता है ? ये 4 APP स्मार्टफोन को बना देंगे सुपर फास्ट

these 4 apps will boost your Android smartphone internet speed
इंटरनेट की सुस्त स्पीड पर गुस्सा आता है ? ये 4 APP स्मार्टफोन को बना देंगे सुपर फास्ट
इंटरनेट की सुस्त स्पीड पर गुस्सा आता है ? ये 4 APP स्मार्टफोन को बना देंगे सुपर फास्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका स्मार्टफोन स्लो है? आपको भी इंटरनेट की सुस्त स्पीड पर गुस्सा आता है? तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको ऐसी कुछ ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके स्मार्टफोन की स्पीड दोगुनी हो जाएगी.

ये App बढ़ाएंगे स्मार्टफोन की स्पीड

 

 

इंटरनेट स्पीड बूस्टर

ऐप के पब्लिशर का दावा है कि ये ऐप आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को 80 फीसदी तक बढ़ा देगी। हालांकि, 80 फीसदी तक स्पीड बढ़ने की कोई गारंटी नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि इंटरनेट स्पीड काफी हद तक अच्छी हो जाएगी। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को इंस्टॉल कर आपको ""start boost"" पर क्लिक करना है जिसके बाद ऐप आपकी इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए मोबाइल को ऑप्टिमाइज करना शुरू कर देगी।

 

 

इंटरनेट बूस्टर एंड ऑप्टिमाइजर

इस ऐप की खास बात ये है कि इसे वे यूजर भी यूज कर सकते हैं जिनका स्मार्टफोन रूट नहीं किया हुआ है। इस तरह के ऐप यूज करने के लिए आपका स्मार्टफोन रूट किया हुआ होना चाहिए। इसमें सीरीज ऑफ कमांड्स हैं जो आपके मोबाइल ब्राउजर को ऑप्टिमाइज करके स्पीड बढ़ाती है। यह टूल मोबाइल में ज्यादा इंटरनेट खपत करने वाले सेकंड्री ऐप को रोक कर कैशे मेमोरी और DNS को फ्लैश करके स्पीड बूस्ट करता है।

 

 

ओपन सिग्नल

ये ऐप आस-पास के वाईफाई हॉटस्पॉट, 2G, 3G, और 4G LTE सपोर्ट वाले नेटवर्क की जानकारी यूजर इंटरफेस के साथ देती है। ये ऐप आपके वाईफाई सिग्नल की स्ट्रेंथ, इंटरनेट स्पीड और हॉटस्पॉट लोकेशन का नेविगेशन भी दिखाएगी। इस ऐप में इन्बिल्ट मैप दिया गया है, जिसमें वाईफाई के तमाम हॉटस्पॉट दिखाए जाएंगे। साथ ही आप ये भी पता लगा सकेंगे कि कहां सबसे ज्यादा स्पीड वाला हॉट्स्पॉट है।


Speedtest.in

ये ऐप भी आपके स्मार्टफोन के लिए बहुत काम का है. हालांकि ये आपकी इंटरनेट स्पीड तो नहीं बढ़ाती, लेकिन इसकी मदद से आप अपने 2G, 3G, 4G और वाई-फाई नेटवर्क की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप टेलीकॉम कंपनियों से कम स्पीड की शि‍कायत भी कर सकते हैं ताकि आगे से वे आपको अच्छी स्पीड दें। इस ऐप में आपको अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की स्पीड अलग बताई जाएगी। साथ ही अगर आप नेटवर्क की जानकारी रखते हैं तो यह आपको Ping और Latency के बारे में भी बताएगा। इसका यूजर इंटफेस काफी आसान है और ग्राफिक्स दिलचस्प हैं, जिससे यूज करना काफी आसान है।

Created On :   2 Nov 2017 10:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story